featured देश

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरु हो सकती है चार मुद्दो पर चर्चा

Untitled 196 दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरु हो सकती है चार मुद्दो पर चर्चा

नई दिल्ली। 28 और 29 जून को दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है यह सत्र दोपहर 2 बजे से शुरु सूत्रों की मानें तो इस सत्र के दौरान 4 अलग-अलग मुद्दो पर चर्चा हो सकती है एवं प्रस्ताव भी रखे जा सकते है।

Untitled 196 दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरु हो सकती है चार मुद्दो पर चर्चा

बुधवार को इन मुद्दो पर होगी चर्चा

दिल्ली में कई साल पहले लोगों को एक स्कीम के तहत घर आवंटित किए गए थे लेकिन वहां रहने वाले लोगों को उस घर का मालिकाना हक नहीं मिलने से उन्हें कई सुविधाए नहीं मिल पा रही थी इस पर विधानसभा में चर्चा होगी और प्रस्ताव पारित होगा।

दिल्ली में PWD और नगर निगम के नालों की सफाई को लेकर विधानसभा की पेटीशन कमेटी की रिपोर्ट बुधवार को सदन में पेश की जाएगी पेटीशन कमेटी के चेयरमैन विधायक सौरभ भारद्वाज हैं।

गुरुवार को इन मुद्दो पर होगी चर्चा

दिल्ली में होने वाली नौ हजार गेस्ट टीचर्स को वरीयता दी जाने पर चर्चा होनी है।

साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले पर दिल्ली के छात्रों को आरक्षण पर भी बात होगी।

वहीं दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर बीजेपी ने कोहराम मचा दिया है दिल्ली बीजेपी ने ऐलान किया है कि विशेष सत्र शुरु होने से पहले ही वो विधानसभा को घेरेगी और केजरीवाल से सवाल पूछेगी कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि उन्हें बार बार विशेष सत्र बुलाना पड़ रहा है जबकि सत्र के दौरान सिर्फ राजनितिक आरोपों के अलावा कुछ नहीं होता बीेपी के कार्टकर्ता बुधवार को दोपहर 12 बजे विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Related posts

5 साल के मासूम की हत्या के मामले में उसकी मां और प्रेमी समेत 3 को किया गिरफ्तार

Rani Naqvi

संसद में PM मोदी ने की कांग्रेस नेता पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी, सभापति ने की कार्रवाई,

mahesh yadav

भूकंप के झटकों से फिर दहली दिल्ली-एनसीआर की धरती, 2,1 थी तीव्रता

Rani Naqvi