featured Breaking News देश राज्य

दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र: मेट्रो किराए पर होगी चर्चा

vidhan sabha दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र: मेट्रो किराए पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। इन दिनों बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीज जंग जारी है। सोमवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। सत्र में दिल्ली मेट्रो के बढ़े हुए किराए पर चर्चा होनी है। दिल्ली मेट्रो का बढ़ा हुआ किराया 10 अक्टूबर से लागू होना है। सत्र में आम आदमी पार्टी की तरफ से सर्वशिक्षा अभियान बिल पास कराया जाएगा।

vidhan sabha दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र: मेट्रो किराए पर होगी चर्चा
assembly special session

मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरफ से केंद्रीय आवास तथा शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी को एक पत्र लिखा गया है जिसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार मेट्रो घाटे का आधा हिस्सा देने के लिए तैयार है लेकिन इसमें एक शर्त भी दी गई है। शर्त के तौर पर कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो में किराय में बढ़ोतरी को थामने के लिए परिचालन घाटे का आधा हिस्सा केंद्र सरकार को देना होगा। हालांकि इससे पहले मंत्री हरदीप सिंह पुरी की तरफ से शुक्रवार को लिखे पत्र में मेट्रो को साल में 3 हजार करोड़ रुपए के घाटे की बात कही गई थी।

वही अगर केजरीवाल सरकार की तरफ से घाटे की भरपाई की जाती है तो किराय में बढ़ोतरी रुक भी सकती है। लेकिन दिल्ली सरकार ने यह बात मानी तो है लेकिन आधा भरपाई केंद्र की तरफ से होने पर। ऐसे में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 50-50 का दाव खेला है। अगर ऐसा होता है तो सालाना 3 हजार करोड़ रुपए के घाटे में 1500 करोड़ रुपए दिल्ली तथा 1500 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

Related posts

रमाकान्त व फूलन देवी की बहन समाजवादी पार्टी में हुईं शामिल, अखिलेश यादव रहे मौजूद

Trinath Mishra

बिकरूकांड: खुशी दुबे की याचिका पर सुनवाई टली, 5 दिनों की दुल्हन 11 महीने से काट रही है सजा

Shailendra Singh

बीजेपी में शामिल होने के लिए मिला एक करोड़ का ऑफर: नरेंद्र पटेल

Rani Naqvi