देश

महंगा हो गया दिल्ली मेट्रो का सफर, यात्रियों को चुकाना होगा ज्यादा किराया

delhi metro 2 महंगा हो गया दिल्ली मेट्रो का सफर, यात्रियों को चुकाना होगा ज्यादा किराया

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सफर करने वाले लोगों की जेब पर बुधवार से ज्यादा असर पड़ने वाला है। बुधवार से राजधानी दिल्ली मेट्रो के किराए में इजाफा कर दिया गया है। अब यात्रियों को 2 किलोमीटर तक का सफर करने के लिए 10 रुपये चुकाने होंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) बाद दिल्ली मेट्रो ने किराया बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

delhi metro 2 महंगा हो गया दिल्ली मेट्रो का सफर, यात्रियों को चुकाना होगा ज्यादा किराया

7 साल में पहली बार बढ़ोतरी

राजधानी दिल्ली में साल 2007 में मेट्रो के संचालन के बाद ये पहला मौका है जब मेट्रो के किराए में इजाफा किया गया हो। मेट्रो को न्यूनतम किराया जहां 8 रुपये थे अब उसे बढ़ाकर 10 कर दिया है साथ ही अब दिल्ली मेट्रो का अधिकतम किराया 50 रुपये कर दिया गया है जो पहले 30 रुपये हुआ करता था।

किराया बढ़ाने की सिफारिश

फेयर फिक्सेशन कमेटी FFC ने पिछले साल नवंबर में ही किराया बढ़ाने की सिफारिश की थी, लेकिन निगम चुनाव के चलते इस सिफारिश पर केंद्र और राज्य सरकार ने अमल नहीं किया था। मेट्रो ने किराये के नये स्लैब बनाए हैं जिसके तहत 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 और 50 रुपये किराए तय किए गए हैं।

डीएमआरसी ने सोमवार को बताया कि बुधवार से गैर- व्यस्ततम समय में सुबह 6 से 8 और दोपहर 12 से 5 और रात 9 बजे के बाद मे मिलेगी 10 प्रतिशत दिन मिलेगी छूट मिलेगी। कार्ड धारकों के लिए छूट 20 प्रतिशत हो जाएगी। दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) बोर्ड ने मेट्रो किराये में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

सूत्रों के मुताबिक डीएमसआरसी और शहरी विकास मंत्रालय किराया बढ़ाने को लेकर विचार कर रहे हैं लेकिन, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार किराया बढ़ाए जाने का विरोध कर रही है। पिछले साल नवंबर महीने में भी दिल्ली सरकार ने किराया कमेटी की रिपोर्ट पर स्टडी करने की बात कह कर कुछ और वक्त मांग लिया था।

दरअसल पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई थी कि मेट्रो में ज्यादातर वही लोग सफर करते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं होती। मेट्रो में सफर करने वाले ज्यादातर कम आय वाले नौकरीपेशा वाले लोग होते हैं। 18.87 फीसद यात्री हर महीने 10 हजार रुपये भी नहीं कमा पाते। 20.57 फीसद यात्री 10-20 हजार व 26.84 फीसद यात्री 20-30 हजार रुपये कमाते हैं। 30-50 हजार रुपये कमाने वाले यात्रियों की संख्या 22.49 फीसद है।

हर महीने 50 हजार से अधिक कमाने वाले लोग मेट्रो में ज्यादा सफर नहीं करते। सर्वे में यह बात भी सामने आई मौजूदा समय में लोगों को दिल्ली में हर महीने सफर पर 1000 से 2000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। किराया वृद्धि को लेकर डीएमआरसी का तर्क रहा है कि मेट्रो परिचालन पर लागत बढ़ने से खर्च बढ़ता है और वर्ष 2009 के बाद मेट्रो का किराया नहीं बढ़ाया गया है।

Related posts

भारत के पास रक्षा के स्रोत में ये सभी मिसाइल तैनाती के लिए मौजूद हैं

Rani Naqvi

राजधानी दिल्ली हुई फिर शर्मसार, डेढ़ साल की मासूम के साथ हुआ रेप

piyush shukla

बारिश के कारण पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द, दिल्ली लौटे पीएम मोदी

Saurabh