देश

निगम चुनावः आप पार्टी ने बदले 14 उम्मीदवार

aap party निगम चुनावः आप पार्टी ने बदले 14 उम्मीदवार

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्व में घोषित अपने उम्मीदवारों में से 14 को बदल दिया है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक पार्टी ने यह फैसला मौजूदा उम्मीदवारों के क्षेत्र में हो रहे विरोध के कारण लिया है। उत्तरी, पूर्वी और दक्षिण निगम की 272 सीटों के लिए दिल्ली में 23 अप्रैल को मतदान होगा।

AAP निगम चुनावः आप पार्टी ने बदले 14 उम्मीदवार

आप पार्टी ने गुरूवार को बदले हुए 14 उम्मीदवारों की पूरी सूची पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है। पार्टी ने आदर्श नगर वार्ड से मीना वर्मा, लक्ष्मी पार्क से पप्पू चिलावल, दिल्ली गेट से रियाज चौधरी, हैदरपुर से सुरेंद्र सिंह, जामा मस्जिद से हमीदा बेगम, करमपुरा से गुंजन गोयल, विष्णु गार्डन से सुखपाल, ख्याला से सुनीता देवी, करावल नगर-ई से उद्धम सिंह, नंद नगरी से रमेश, श्रीनिवास पुरी से देवेंद्र तंवर, गोविंद पूरी से विजय, जैतपुर से श्रीचंद वोहरा और किंशन से मंजू अत्री को उम्मीदवार बनाया है।

Related posts

लगातार तीसरे दिन भी अमरनाथ यात्रा बाधित

bharatkhabar

पत्रकारिता में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भारतीय प्रेस परिषद द्वारा प्रविष्टियां आमंत्रित

bharatkhabar

टिकट चेकिंग के समय अब काले कोट नहीं पहनेंगे TTE, ये होगा नया ड्रेस कोड

Hemant Jaiman