Breaking News featured राज्य

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के उद्घाटन में शामिल नहीं होंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल

metro pink line 7f37c8b8 b3cb 11e7 8b25 96a837358dfc दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के उद्घाटन में शामिल नहीं होंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली। एक तरफ दिल्ली वालों को पीएम मोदी मैजेंट लाइन का तोहफा देंगे तो वहीं इसी लाइन का तोहफा नोएडा वालों को देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ बॉटेनिकल गार्डन में हरी झंडी दिखाएंगे। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मैजेंट लाइन को हरी झंडी दिखाने के लिए आयोजित समारोह में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें इसका न्यौता नहीं दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी बड़े दिन यानी की 25 दिसंबर को मैजेंटा लाइन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसको लेकर सरकारी अधिकारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में आोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली सरकार को कोई सूचना नहीं दी गई है।metro pink line 7f37c8b8 b3cb 11e7 8b25 96a837358dfc दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के उद्घाटन में शामिल नहीं होंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल

बता दें कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपयी का जन्मदिन है और इसी दिन दिल्ली मेट्रों को 15 साल भी पूरे हो रहे हैं। हालांकि, डीएमआरसी ने इस मामले पर अपना रूख साफ करते हुए कहा कि इस संबंध में दिल्ली मेट्रो ने किसी को भी न्यौता नहीं भेजा है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। मैजेंटा लाइन के रूट मैप के मुताबिक ये मेट्रो नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से दिल्ली के कालकाजी मंदिर तक जाएगी, जिसके बाद इस लाइन को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

मेट्रो के मुताबिक मैजेंटा लाइन के बॉटेनिकल गार्डन और कालकाजी के बीच अभी लगने वाले समय में 52 मिनट के समय में कमी आएगी, वहीं बॉटेनिकल गार्डन से ब्लू लाइन के रास्ते वायलेट लाइन से कालकाजी जाने के समय में सीधे 19 मिनट की कमी आएगी। मैजेंटा लाइन में कुल नौ स्टेशन हैं।  इनमें बॉटेनिकलगार्डन, ओखला बर्ड सेंक्चुरी, कालिंदी कुंज, जसोला विहार, शाहीन बाग, ओखला विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया, सुखदेव विहार, ओखला फेज-3, कालकाजी मंदिर जैसे स्टेशन शामिल हैं।

Related posts

बस की वजह से स्कूल पहुंचने में होती थी देरी, बच्चे ने किया ट्वीट तो तुरंत मिल गया समाधान

Aman Sharma

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने नहीं लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में भाग, जाने क्या था वजह

Shubham Gupta

पीजीआई : कोविड-19 अस्पताल में बढ़ाए गए 40 बेड

sushil kumar