देश

उमर की पूर्व पत्नी को सरकारी आवास खाली करने का आदेश

omar wife उमर की पूर्व पत्नी को सरकारी आवास खाली करने का आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पूर्व पत्नी पायल अब्दुल्ला को सरकारी आवास खाली करने का आदेश दिया है। यह आवास उमर को लुटियन जोन में आवंटित किया गया था। उमर अब्दुल्ला को यह बंग्ला 1999 में उस समय आवंटित किया गया था, जब वह जम्मू एवं कश्मीर से संसद सदस्य थे, और केंद्र की तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री बने थे।

omar wife

जिला न्यायाधीश अमरनाथ ने यहां अकबर रोड पर बंगला नम्बर सात खाली करने के जम्मू एवं कश्मीर सरकार के एस्टेट अधिकारी द्वारा 30 जून को जारी नोटिस को रद्द करने की पायल की याचिका को खारिज कर दिया। पायल ने अपनी याचिका में कहा था कि आवास खाली कराने का नोटिस शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नहीं भेजा गया था, जिसने उनके पति को आवास आवंटित किया था।

पायल ने अदालत को बताया कि जम्मू एवं कश्मीर के एस्टेट अधिकारी द्वारा जारी किया गया नोटिस अवैध है, क्योंकि वह जम्मू एवं कश्मीर राज्य के अधिनियम के तहत जारी किया गया है, जो कि दिल्ली में मान्य नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो और उनके बच्चे अकबर रोड आवास में लगातार रह रहे हैं, जबकि उमर न तो मुख्यमंत्री थे और न ही केंद्रीय मंत्री।

उमर 23 दिसंबर, 2002 तक केंद्रीय मंत्री बने रहे, फिर उन्होंने इस्तीफा दे दिया। बाद में वह जनवरी 2009 में जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री बने और दिसंबर 2014 तक पद पर बने रहे। लेकिन 2014 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई।

पायल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में भी एक याचिका दायर कर सात अकबर रोड के आवास में अपने बेटों के साथ उन्हें रहने देने की इजाजत देने या कोई अन्य उपयुक्त सरकारी आवास आवंटित करने का निर्देश देने की मांग की है। मामला अभी भी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

Related posts

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले से हिज्बुल का आतंकवादी गिरफ्तार

Rani Naqvi

पश्चिम बंगाल में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कल

Rahul srivastava

Karnataka Assembly Elections 2023: 8 मई शाम को खत्म हो जाएगा कर्नाटक में चुनाव प्रचार अभियान, 10 मई को वोटिंग

Rahul