featured Breaking News देश राज्य

मेट्रो किराया पर सीएम केजरीवाल की नाराजगी, ‘मेट्रो में लोग नहीं होंगे तो फायदा कैसे होगा ?’

delhi metro and kejriwal मेट्रो किराया पर सीएम केजरीवाल की नाराजगी, 'मेट्रो में लोग नहीं होंगे तो फायदा कैसे होगा ?'

दिल्ली की धड़कन कही जाने वाली मेट्रो का किराया बढ़ जाने से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को बढ़े हुए किराय से काफी नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है। ऐसे में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार खुलकर सामने आए हैं। वह दिल्ली के जनकपुरी में एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए उन्होंने मेट्रो के बढ़े हुए किराय पर नाराजगी जताई है।

delhi metro and kejriwal मेट्रो किराया पर सीएम केजरीवाल की नाराजगी, 'मेट्रो में लोग नहीं होंगे तो फायदा कैसे होगा ?'
cm kejriwal

कार्यक्रम में शामिल होने के साथ सीएम केजरीवाल ने गाड़ी चोरी मामले दिल्ली पुलिस पर भी निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि दिल्ली अगर पूर्ण राज्य होता तो आम आदमी पार्टी ऐसा मॉडल तैयार करती कि पूरी दुनिया उसे देखने पर मजबूर हो जाती। किराय बढ़ोतरी पर उन्होंने कहा कि वह इससे खुश नहीं हैं तथा इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा था जिसमें इस मामले में जांच की बात कही गई थी लेकिन इसके जवाब में केंद्र की तरफ से कहा गया कि हर साल मेट्रो को 3 हजार करोड़ रुपए का घाटा हो रहा है। सीएम ने कहा कि केंद्र को इसका जवाब भी दिया गया।

सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए वह डेढ़ हजार करोड़ रुपए देने के लिए तैयार हैं तथा बाकी के डेढ़ हजार करोड़ रुपए केंद्र की तरफ से दिए जाने की मांग की गई थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। सीएम ने कहा कि मेट्रो में घाटे की बात कही जा रही है लेकिन मेट्रो में किराया बढ़ने के बाद जब मेट्रो में लोग ही नहीं आएंगे तो फायदा कैसे होगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेट्रो में लोग नहीं होंगे तो मेट्रो को घाटा ही होने वाला है।

Related posts

3321 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 6814 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित

Rani Naqvi

जांच के दौरान डेरे से निकाली 18 लड़कियां

Pradeep sharma

दुश्मन देश पाकिस्तान भरोसे के लायक नहीं: डीजी बीएसएफ

Rajesh Vidhyarthi