उत्तराखंड

हरिश रावत ने साधा ‘डबल इंजन की सरकार’ पर निशाना

WhatsApp Image 2017 05 28 at 3.55.41 PM हरिश रावत ने साधा 'डबल इंजन की सरकार' पर निशाना

देहरादून। रविवार को कांग्रेस भवन में पूर्व सीएम हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार को नया करने के चक्कर में सब कुछ उल्टा हो रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने एक परिवार के दो लोगों की पेंशन में से एक को खत्म कर दिया है और इसे वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को निगमों में शामिल करने की कोशिश की जा रही है, जो गांव पहले शामिल हुए थे उनका विकास अभी तक नहीं हुआ है।

WhatsApp Image 2017 05 28 at 3.55.41 PM हरिश रावत ने साधा 'डबल इंजन की सरकार' पर निशाना

बीजेपी सरकार को घेरते हुए हरीश रावत ने कहा कि पानी के रेट बढ़ने से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और यही हालात चारधाम यात्रा में देखने को मिल रहा है। आए दिन कोई ना कोई हादसे की खबर सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि नया करने के चक्कर में सब कुछ उल्टा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि एनएच-74 मामले में एसआईटी बनाई गई थी लेकिन बीजेपी ने सीबीआई को जांच करने की संस्तुति दे दी जिसके बाद आईवे अथॉरिटी के अधिकारियों का बाहार रखा जा रहा है, तो फिर जांच किस बात की कर रहे हैं।

Related posts

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने की समीक्षा बैठक

bharatkhabar

उधम सिंह नगर: महिला तस्करी के मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार

Neetu Rajbhar

डबल इंजन सरकार उत्तराखंड का कर रही है चहुमुखी विकास : भाजपा प्रवक्ता प्रकाश रावत

Neetu Rajbhar