उत्तराखंड

दून शहर को अतिक्रमणमुक्त करने पर व्यापारियों ने किया विरोध

atikrammad दून शहर को अतिक्रमणमुक्त करने पर व्यापारियों ने किया विरोध

देहरादून। दून को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए सरकार की कवायद का पहला चरण आज से शुरू हो गया है। अभियान को सुबह सात बजे से छह सेक्टर में एक साथ एक वक्त पर शुरु हुई। इस पर व्यापारियों ने विरोध प्रकट किया जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात भी किया गया था। छह सेक्टर में डीएम एसए मुरुगेशन के आदेश पर नौ मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। बुधवार को प्रशासन ने चेतावनी की मुनादी कराई गयी थी।

atikrammad दून शहर को अतिक्रमणमुक्त करने पर व्यापारियों ने किया विरोध

लगभग सात किमी लंबे आइएसबीटी से घंटाघर मार्ग तक हर जगह अतिक्रमण पसरा हुआ है। व्यापारियों ने दुकानों को सड़क तक बढ़ा दिया है और साथ ही, ठेली और फड़ वालों ने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है। इस रोड़ पर यातायात को सुगम बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कमान संभाल ली है। प्रशासन की तरफ से अतिक्रमणकारियों को लगातार मोहलत दी गई थी। इससे प्रशासन के साथ शहरी विकास मंत्री की मंशा पर भी सवाल उठने लगे है।

चार बार मोहलत देने के बावजूद प्रशासन के आगे न बढ़ने पर मंगलवार रात मंत्री कौशिक ने जिलाधिकारी समेत और विभागों के साथ बैठक की और खरीखोटी सुनाई। साथ ही, तत्काल अभियान चलाने को कहा। आखिरकार प्रशासन ने गुरुवार सुबह से महाभियान शुरू कर दिया था।

Related posts

चाहें तो भाजपा के नेता मुझसे बदल लें अपनी संपत्ति : हरीश रावत

Anuradha Singh

अल्मोड़ाःबीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय.

mahesh yadav

जौलीग्रांट एयरपोर्ट वेंकैया नायडू का स्वागत करने पहुंचे सीएम रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

Rani Naqvi