उत्तराखंड

उत्तराखंड में पूरी हुई हाथियों की गणना

hathi उत्तराखंड में पूरी हुई हाथियों की गणना

देहरादून। एशियाई हाथियों के लिए राजाजी व कार्बेट टाइगर रिजर्व के साथ ही 11 वन प्रभागों में फैले हाथियों के बसेरे में इनकी गणना का काम शनिवार को पूरा हो गया है। इन हाथियों की गणना डंग के आधार पर की गई है। जिसके बाद डंग क रोपिर्ट और मल के नमूनों का विश्लेषण इंडियन इंस्सीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु करेगा। जिसका परिणाम आने में 2-3 महीने का वक्त लग सकता है। हालांकि गणना के दौरान हाथियों के झुंड को देखते हुए इनकी संख्या में वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है।

hathi उत्तराखंड में पूरी हुई हाथियों की गणना

 

आपको बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व में 200 से अधिक हाथियों का झुंड दिखाई दिया है। हाथियों की गणना 23 मई को शुरू हुई थी और राजाजी रिजर्व में भी 102 ट्रेल में यह कार्य हुआ है। वही रिजर्व के निदेशक का कहना है कि गणना के दौरान 20-24 हाथियों का झुंड नजर आया है। उन्होंने बताया कि कार्बेट टाइगर रिजर्व समेत अन्य वन प्रभागों से डंग काउंट की रिपोर्ट मिलने के बाद इसे इंडियन इस्सीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु में भेजा जाएगा।

Related posts

उत्तराखंड में चक्रवाती तूफान ‘यास’ का कितना खतरा ? जानिए वैज्ञानिकों का अनुमान

pratiyush chaubey

अल्मोड़ाः बंशीधर भगत को कालाढूंगी से मिला टिकट, पार्टी ने जताया भरोसा

Rahul

उत्तराखंडःइस बार केदारनाथ में नहीं होगा प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत और भाषण

mahesh yadav