उत्तराखंड

मौसम की करवट ने पहाड़ों पर मचाया तांडव, कई घर हुए क्षतिग्रस्त

barish मौसम की करवट ने पहाड़ों पर मचाया तांडव, कई घर हुए क्षतिग्रस्त

देहरादून। बदले मौसम से लोगों को भले ही राहत मिली हो लेकिन पहाड़ों पर आंधी-तूफान लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हुई जोरदार बारिश से आधा दर्जन से अधिक घरों का भारी नुकसान छेलना पड़ा है। बारिश होने से यहां मलबा सड़क पर आ गया है जिससे कई घरों में मलबा भी घुस गया है। साथ ही फसलों को भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ है।

barish मौसम की करवट ने पहाड़ों पर मचाया तांडव, कई घर हुए क्षतिग्रस्त

उत्तरकाशी में पुरोला क्षेत्र में पाणी गांव के कताड़ी, हुडोली में तेज बारिश होने से करीब दो हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है। साथ ही पाणी गांव में बारिश होने से नाले उफान पर आ गए हैं। जिससे हुडोली-बेणाई मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। वही बारिश से बागेश्वर जिले में दो घरो का भारी हानी हुई है।

मसूरी में गिरे ओले
मौसम के अचानक करवट लेने से मसूरी में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं। तेज बारिश बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं और सड़कों पर पानी बहने लगा है। हालांकि मैदानी इलाकों में बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली है।

Related posts

अल्मोड़ा: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

pratiyush chaubey

उत्तराखंडःफिल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्तराखंड बना बेस्ट डेस्टिनेशन,बाहुबली पार्ट थ्री की होगी शूटिंग

mahesh yadav

सीएम तीरथ ने की प्रेसवार्ता, कहा दूसरे शाही स्नान की सफलता के लिए आभार

pratiyush chaubey