देश राज्य

अगर 50 प्रतिशत से कम नंबर आए तो जानिए क्या होगा

degree, student, mark, face detention, collage, telangana

नई दिल्ली। तेलंगाना जिले के कॉलेजों में एक नया नियम लागू होने जा रहा है। इसके तहत अगर छात्र परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम नंबर लाते हैं तो उनको फेल कर दिया जाएगा। तेलंगाना के कॉलेजों में ये फैसला शैक्षणिक सत्र से राज्‍य के सभी डिग्री कॉलेजों स्‍टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन के अधिकारियों और सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों द्वारा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये नया नियम अगले साल सीबीसीएस के तहत लागू किया जाएगा। पिछले हफ्ते हुई बैठक को दौरान सिस्टम को तत्काल प्रभावित रूप से बदलने का फैसला लिया गया था। जबकि इसकी जानकारी राज्य सरकार को बीते सोमवार को ही दे दी गई थी।

 degree, student, mark, face detention, collage, telangana
collage telangana

बता दें कि टीएससीएचइ के चेयरमैन का कहना है कि डिटेंशन सिस्‍टम के मुताबिक कोई फर्स्‍ट ईयर का छात्र फर्स्‍ट और सेकेंड सेमेस्‍टर में जाने के लिए अपने चुने गए विषयों में 50 से कम नंबर लाता है तो उसे फेल माना जाएगा और आगे बढ़ने से रोका जाएगा और ये नियम अन्य सेमेस्‍टर के लिए भी यही लागू होगा। पुराने सिस्टम में ऐसा कोई नियम नहीं था। पिछले सिस्टम के मुताबिक अगर छात्रों के 50 से कम नंबर आतो थे तो भी उन्हें आगे बढ़ा दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। नए नियम के अनुसार छात्रों के लिए फर्स्‍ट सेमेस्‍टर में 75 प्रतिशत अटेंडेंस का होना भी जरूरी हो गया है। तभी उन्‍हें सेकेंड सेमेस्‍टर में प्रमोट करने के बारे में सोचा जाएगा।

Related posts

दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े गोली कांड, पेशी के लिए आए कैदी की गोली मारकर हत्या

Breaking News

संक्रमण पर लग रही लगाम, लेकिन मौत पर नहीं, 7 हफ्ते में 1.40 लाख से ज्यादा लोगों की गई जान

Saurabh

मोमोज के लिए बतंगड़, ताबड़तोड़ गोलियां चलने से मची अफरातफरी, तीन घायल

bharatkhabar