Breaking News मध्यप्रदेश राज्य

जीएसटी के बावजूद कम नहीं हुआ दीपावली का महत्व, हो रही है जमकर खरीदारी

GST जीएसटी के बावजूद कम नहीं हुआ दीपावली का महत्व, हो रही है जमकर खरीदारी

भोपाल।  दीपों का त्योहार और प्रकाश का पर्व दीपावली गुरूवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व को धन की देवी लक्ष्मी के स्वरूप में मनाया जाता है, जिसके चलते इस त्योहार पर प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा कुछ नया खरीदने की होती है। इसी के चलते प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ रही है।
GST जीएसटी के बावजूद कम नहीं हुआ दीपावली का महत्व, हो रही है जमकर खरीदारी
जानकारी के अनुसार दीपावली सदियों से नए सामानों की खरीदारी के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे में बाजार के व्यापारी पूरी तैयारी के साथ डटे हुए हैं। बड़ी दुकानों में जहां ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े ऑफर दिया जा रहा है तो वहीं छोटी दुकानों में सामान के साथ शगुन कुछ न कुछ दिया जा रहा है। इस तरह दुकानदार ग्रहाकों को अपनी ओर खींचने के लिए कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

वहीं चौक बाजार में धनतेरस के दिन सराफा बाजार भी जीएसटी का असर दिखाई दिया । जिन सराफा दुकानों पर पिछले साल ग्राहकी का हुजूम उमड़ा था वही भीड़ इस साल जीएसटी लगने के कारण ग्राहकी में असर दिखाई दिया है। यानि कि फुटकर प्‍यापारियों के लिए तो चांदी है किन्‍तु बड़े करोबारियों पर इसका सीधा असर देखा जा रहा है।

Related posts

यूपी MLC चुनाव: सपा ने दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार, एक सीट को लेकर दिलचस्प होगी टक्कर

Aman Sharma

अगर आपका भी फेसबुक से हुआ है डाटा लीक तो कंपनी आपको देगी 12 लाख रुपए!

rituraj

69000 शिक्षक भर्ती: लखनऊ की सड़कों पर भीख मांग रहे अभ्यर्थी!

Shailendra Singh