featured देश बिहार राज्य

बिहार: अररिया से सांसद तसलीमुद्दीन का निधन

raslimuddin बिहार: अररिया से सांसद तसलीमुद्दीन का निधन

बिहार। पिछले लंबे समय से बिमार चल रहे बिहार के अररिया से आरजेडी सासंद तसलीमुद्दीन का रविवार को निधन हो गया है। चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रविवार करीब 1.30 बजे उनका निधन हो गया है। जिसके बाद से ही उनके समर्थकों ने मातम छाया हुआ है। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने उनकी मौत पर दुख जताया है।

raslimuddin बिहार: अररिया से सांसद तसलीमुद्दीन का निधन
raslimuddin

सासंद तसलीमुद्दीन के निधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री तथा आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, पूर्व मुख्मंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत कई नेताओं ने उनकी मौत पर शोक जताया है। अररिया से सांसद होने से पहले वह किशनगंज से तीन और पूर्णिया से एक बार सांसद रहे हैं। वह एक बार केंद्र सरकार में गृह राज्यमंत्री के तौर पर भी सामने आए थे। शोक जताते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वह काफी प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उन्होंने कहा कि तसलीमुद्दीन के निधन के बाद सामाजिक और राजनीति में भी काफी प्रभाव पड़ा है। दूसरी तरफ आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि उनकी मौत से अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि सीमांचल में उनकी काफी अच्छी पकड़ थी और उनकी आवाज हमेशा गलत के खिलाफ उठती थी।

Related posts

निजी कंपनी से कर्मचारियों के 54 दिन के वेतन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार

Rani Naqvi

28 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

क्या फणनवीस का साथ छोड़ शिवसेना का हाथ थामने वाली हैं पंकजा मुंडे

Rani Naqvi