featured खेल

जानिए: क्यों एयरपोर्ट से बाहर नहीं आना चाहते ओलंपिक में जीतकर लौटे खिलाड़ी

deaf olympic, player, istanbul, Sports Ministry, Delhi Airport, Istanbul

नई दिल्ली। डेफ ओलंपिक 2017 से जीतकर लौटे खिलाड़ियों ने दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आने से मना कर दिया वो एयरपोर्ट से बाहर नहीं आना चाहते। दरअसल इस्तांबुल से लौटे खिलाड़ी और उनका सपोर्ट स्टाफ इस बात से नाराज है कि वो लोग कड़ी मेहनत के बाद शानदार जीत हासिल कर अपने देश लौटे लेकिन एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए खोल मंत्रालय से कोई अधिकारी आया और न ही उनके स्वागत में किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया और अगर देखा जाए तो किसी हद तक उनकी नाराजगी जायज भी है क्योंकि देश का नाम रोशन करने वाला हर खिलाड़ी चाहता है कि जब वो अपने देश का नाम उंचा करके अपने देश वापस आए तो उनके देश में उनका स्वागत किया जाए।

deaf olympic, player, istanbul, Sports Ministry, Delhi Airport, Istanbul
deaf olympic player

बता दें कि इस्तांबुल में खत्म हुए डेफ ओलंपिक में देश की तरफ से करीब 46 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्‍सा लिया था। खिलाड़ियों की नाराजगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन्‍होंने और इनके सपोर्ट स्‍टाफ ने एयरपोर्ट के बाहर आने से मना कर दिया है। डेफ ओलंपिक खेलों में भारत को एक गोल्ड समेत भारत को पांच पदक मिले हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि खेल मंत्रालय का कोई अधिकारी उनसे बात तक करने के लिए तैयार नहीं है। खिलाड़ियों का कहना है कि अगर कोई उनकी बात नहीं सुन सकता तो वो अपने मैडल लौटा देंगे।

Related posts

BEL Requirement 2022: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली भर्तियां, मेरिट के आधार पर होगा चयन

Neetu Rajbhar

लखनऊ: पानी की समस्या से निपटने के लिए वेबमिनार का आयोजन

Shailendra Singh

मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा करेगी पंजाब सरकार

lucknow bureua