Breaking News featured देश

जेल में बंद दाऊद के भाई कासकर से मिलने आए थे उसके भतीजे

daud जेल में बंद दाऊद के भाई कासकर से मिलने आए थे उसके भतीजे

मुंबई।  पाकिस्तान में खुले आम घूम रहा देश का दुश्मन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी एक खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ये कहा जा रहा है कि दाऊद ने मुंबई की ठाणे जेल में बंद उसके छोटे भाई इकबाल कासकर से उसके दो भतीजे मिलने आए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कासकर के बेटे रिजवान और दाऊद के दूसरे भाई अनीस के बेटे आरिस ने पिछले महीने जेल में ही कासकर से मुलाकात की थी। जहां रिजवान के पास भारत का पार्सपोर्ट था तो वहीं आरिस के पास दुबई का पार्सपोर्ट था। एक पुलिस ऑफिसर ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि आरिस टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था। daud जेल में बंद दाऊद के भाई कासकर से मिलने आए थे उसके भतीजे

इसके बाद दोनों दिल्ली गए और फिर वहां से मुंबई की ठाणे जेल के लिए रवाना हो गए। बता दें कि दोनों का कोई भी क्रिमिनल रिकोर्ड पुलिस के पास मौजूद नहीं है और न ही उनके नाम पर इंटरपोल ने कोई लिस्ट जारी की है। गौरतलब है कि दाऊद ठाणे जेल में बंद अपने भाई इकबाल कासकर की सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंता में रहता है। इस मुलाकात पर उसने खुद नजर रखी हुई थी और उसके करीबियों को ही इस बात की जानकारी थी। रिजवान और आरिस जनवरी के पहले हफ्ते में ही वापस दुबई लौट गए थे, इससे पहले दोनों ने जेल में इकबाल से दो बार मुलाकात की थी।

सूत्र के अनुसार दोनों साउथ मुंबई के गामदेवी इलाके में अपने एक दोस्त के यहां ठहरे थे और वे जेल अपने एक करीबी रिश्तेदार के साथ आए थे। इकबाल से मिलकर दोनों ही काफी भावुक हो गए थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कासकर को भारत वापस नहीं आना चाहिए था।  सूत्रों का यह भी कहना है कि दाऊद के भतीजे मुंबई स्थित अपने पैतृक घर नहीं गए थे क्योंकि ऐसा कर के वे पुलिस की नजर में आ सकते थे। इकबाल कासकर के केस की जांच कर रहे इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Related posts

गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंची महिला, पाक सेना ने मानवीय आधार पर वापस भेजा

Breaking News

शख्सियत: भारत की पहली महिला पीएम ‘ऑयरन लेडी’ की 104वीं जयंती, पीएम सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Rahul

भाभी श्रीदेवी को लेकर अनिल कपूर ने किया ऐसा खुलासा, मेरे पैर छूने पर करती थी ऐसा रिएक्ट

Rani Naqvi