दुनिया

पाक की मुश्किलों को मुशर्रफ ने दी हवा, इशारों-इशारों में कर दिया ये खुलासा

pervez musharraf

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पाक की मुश्किलों को और हवा दे दी है उन्होंने अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर इशारा किया है कि वो पाक में ही है। वैसे तो भारतीय एजेंसी भी दाउद को लेकर कई खुलासे कर चुकी है। एजेंसी ने भी दावा किया है कि दाउद पाक में ही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मुशर्रफ ने एक इंटरव्यू में इस बात को एक तरह से मान ही लिया है कि दाउद करांची में हैं। रिपोर्ट में परवेज से जब ओसामा बिन लादेन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ओसामा के लेकर मजाक करता रहता था कि उसे हमने छूपाया था और उसका ये मजाक सच भी निकला।

hgjm 1 पाक की मुश्किलों को मुशर्रफ ने दी हवा, इशारों-इशारों में कर दिया ये खुलासा

बता दें कि मुशर्रफ ने कहा कि मुझे इस बात का शक है कि ओसामा वहां आता जाता थाष वो वहां 5 साल तक रहा। जिस पर रिपोर्ट ने मुशर्रफ से पूछा कि मारा तो वो यहीं गया जिसका जवाब मुशर्रफ ने हां में दिया और साथ ही कहा कि वो लगातार यहां नहीं रहता था। वहीं जब दाउद को लेकर रिपोर्ट ने कहा कि आपसे जब भारत ने दाउद को लेकर सवाल किया था तो आपने कहा था कि मैं झूठ नहीं बोलता इस पर थोड़ा शक है। जब पाक से दाउद के बारे में पूछा जाता है तो उसका जवाब होता है कि वो न कराची में है और न ही पाक में क्या ये बात सच है। इस पर मुशर्रफ बोले की जब भारत की बात आती है तो वो दुनिया जहां की करते हैं। और हमें गलत कहते हैं। तो हम अच्छा बनकर उसका मदद क्यों करें। वहीं केंद्रीय गृह सचीव राजीव महर्षि ने कहा है कि दाउद पाकिस्तान में है और उसे पाक ने शरण दे रखी है।

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक व्यवस्था का सबसे ज्यादा फायदा चीन को हुआ : अमेरिका

Breaking News

अमेरिका में क्यों तोड़ी जा रहीं इतनी बड़ी तैदात मूर्तियां?

Mamta Gautam

फारूक अब्दुल्ला की दाल नहीं गलने वाली: रविन्द्र रैना

Mamta Gautam