Breaking News खेल

डेविड वॉर्नर मैदान में उतरते ही हो जाते हैं आक्रामक और खतरनाक: ब्रॉड

stuart broad12 डेविड वॉर्नर मैदान में उतरते ही हो जाते हैं आक्रामक और खतरनाक: ब्रॉड

सिडनी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इस महाने के आखिरी में होने वाली एशेज सीरीज को लेकर दोनों टीमों में सरगर्मी बढ़ गई है। एशेज सीरीज को लेकर दोनो टीमों की तरफ से बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। दरअसल इंग्लैड के स्टार खिलाडी स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की जमकर तारीफ की है। स्चुअर्ट ने एक साक्षतकार के दौरान कहा कि क्रिकेट के मामले में डेविड बहुत ही खतरनाक इंसान है और उनकी आक्रामकता सम्मान करने के लायक है।

stuart broad12 डेविड वॉर्नर मैदान में उतरते ही हो जाते हैं आक्रामक और खतरनाक: ब्रॉड

बता दें कि एशेज सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो रही है। इसी को लेकर ब्रॉड ने कहा कि वॉर्नर मैदान पर काफी आक्रामक हो जाते जोकि हमारी टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वार्नर जैसे खिलाड़ी के खिलाफ आपकों नई गेंद से काफी तरह की गेंद जालने की कोशिश करनी पडे़गी क्योंकि तभी आप उसे आउट कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन आपको दूसरी योजना भी बनानी होगी और वार्नर जैसे खिलाड़ी के लिये आपको दूसरी योजना का इस्तेमाल अन्य खिलाड़ियों की तुलना में पहले करना होगी।  ब्रॉड ने कहा कि जिस तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले को महा टक्कर माना जाता है। उस तरह से ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज़ की जंग विश्वकप के बाद उनकी सबसे बड़ी टक्कर के रूप में होती है।

Related posts

जानें स्कूल खोलने को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने क्या कहा…

Samar Khan

सृजन घोटाला: RJD का आरोप- सीबीआई गठबंधन के नेताओं को बचा रही है

Pradeep sharma

IND vs AUS: डेब्यू मैच में ही मयंक अग्रवाल ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

Ankit Tripathi