देश राज्य

ICAI प्रेसिडेंट की बेटी का शव रेल की पटरी पर मिला, पढ़ रही थी वकालत

pallavi

मुंबई। देश के शीर्ष चार्टर्ड एकाउंटेंटों (सीए) में से एक की वकालत पढ़ रही 20-वर्षीय बेटी का शव मुंबई में रेल की पटरियों पर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के अध्यक्ष नीलेश विकमसी की बेटी पल्लवी विकमसी, जो लॉ इन्टर्न थी,बीते  बुधवार से लापता थी, और उसका शव मध्य मुंबई में मिला। दक्षिणी मुंबई में एक लॉ फर्म में बुधवार शाम को अपनी क्लास के बाद से वह लापता थी। सिक्योरिटी कैमरों की फुटेज में उसे शाम 6 बजे के आसपास छत्रपति शिवाजी मेट्रो स्टेशन से लोकल ट्रेन में सवार होते देखा गया था। जब पल्लवी कई घंटे तक घर नहीं पहुंची, तो उसके परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।

pallavi
pallavi

बता दें कि तलाश के दौरान परेल तथा करी रोड स्टेशनों के बीच पटरियों पर पल्लवी का शव पड़ा मिला. यह जगह छत्रपति शिवाजी मेट्रो स्टेशन से लगभग 15 मिनट की दूरी पर है। पल्लवी अपने माता-पिता के साथ परेल में ही रहती थी। पुलिस का कहना है कि लापता होने से पहले पल्लवी ने अपने परिवार को टेक्स्ट मैसेज भेजे थे, और पोन को स्विच ऑफ कर दिया था। फिलहाल दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। पल्लवी की मृत्यु के समाचार की पुष्टि हो जाने के बाद कई संगठनों ने शोक व्यक्त किया है।

Related posts

संसाधनों की कमी बन रही साइबर क्राइम को रोकने में बाधा

Rani Naqvi

डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये पर राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- ‘इट्स नॉट ब्रेकिंग, इट्स ब्रोकेन’

rituraj

आजम खान का बीजेपी पर वार कहा, बीजेपी ने कश्मीर में मनाई मौज

Ankit Tripathi