यूपी

शादी के कार्ड के जरिये बेटी और पेड़ बचाने के लिए दिया अनोखा संदेश

1 5 शादी के कार्ड के जरिये बेटी और पेड़ बचाने के लिए दिया अनोखा संदेश

बागपत। एक तरफ जहां लोग बेटियों को पेट में ही मार देते और हरे पेड़ों को भी काट रहे है जिन्हें बचाने के लिए अधिकारी और सरकार भी लोगों जागरूक करने के लिए जी जान से जुटे हुए है। वहीं, जनपद बागपत में एक शख्स ने भी बेटी बचाने बेटी पढ़ाने और पेड़ो को बचाने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। जिसने अपनी बेटी की होने वाली शादी में न्योता देने के लिए शादी कार्ड अलग ही तरीके का छपवाया है जिसमे साफ़ साफ़ लिखा गया है कि बेटियों को बचाओ बेटियों को पढ़ाओ तो वही हरे पेड़ो को बचाने के लिए भी लिखा है और लोगों से अपील की है इस अंनोखी पहल को लेकर लोगों ने इस पिता की जमकर सरहाना की है।

1 5 शादी के कार्ड के जरिये बेटी और पेड़ बचाने के लिए दिया अनोखा संदेश

दरअसल जनपद बागपत बिनोली थाना इलाके के धनौरा सिल्वरनगर गांव निवासी सतेंद राणा ने अपनी बेटी हिमानी की शादी बागपत के ही कस्बा के रहने वाले बिक्रम सिंह के बेटे अनुज के साथ तय किया है। 17 जनवरी को बड़ौत शहर के एक विवाह मंडप में उनकी शादी करने होने जा रही है लेकिन बेटी के पिता सतेन्द्र ने अपनी बेटी की शादी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए सौचा और परिवार के सभी सदस्यों की सहमति से बेटी की शादी के लिए अनोखा कार्ड छपवाया गया और शादी के निमंत्रण कार्ड पर एक सन्देश लिखवाया जिससे की लोग जागरूक हो।

shadi ka card शादी के कार्ड के जरिये बेटी और पेड़ बचाने के लिए दिया अनोखा संदेश

ये निमंत्रण कार्ड जनपद के अलावा अन्य जनपदों में अपनी रिश्तेदारियों और मिलने वालों को भिजवाए गए है सतेंद्र सिंह का कहना है कि शादी में सभी लोगों से भी अपील की जायेगी उनका कहना है कि आजकल लोग अपनी निजी आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए पेड़ पौधों का अन्त कर रहे है और बेटियों के साथ भी भेदभाव किया जाता है वही लोगो ने भी उनके इस कदम को बहुत अच्छा बताया है और इससे लोग और भी ज्यादा जागरूक होंगे और आपको बता दे की पर्यावरण संरक्षण संवर्धन समेत सामाजिक मुद्दों पर आजकल लोग जागरूक होने भी लगे है यही नही कुछ लोगो ने इस मुहीम को आगे बढाने के लिए हरसंभव प्रयास भी शुरू किये हुए है एक माह पूर्व भी जनपद बागपत के वाजिदपुर गाँव में एक रिटायर्ड फौजी ने भी अपनी शादी में एक इसी तरह का कार्ड छपवाया था जिसमे लिखा था कि जो लोग शराब पीने और हर्ष फायरिंग करने के शौकीन है वो लोग शादी में न आये और शादी में आने बाद किसी ने भी ऐसा किया उसे शादी समारोह में शामिल नही किया जायेगा ।

Related posts

मायावती जनाधार खिसकता देख घबरा गई हैं: शीला दीक्षित

bharatkhabar

Deepotsav 2023: 51 घाटों पर जलाए जाएंगे 24 लाख दीये, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

Rahul

औचक निरीक्षण पर पहुंची सांसद स्मृति ईरानी, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

Aditya Mishra