यूपी

नोटबंदी के फैसले सरकार पर लगातार बरस रहीं हैं मैडम माया

Mayawati नोटबंदी के फैसले सरकार पर लगातार बरस रहीं हैं मैडम माया

नईदिल्ली। नोटबंदी को लेकर बसपा सुप्रीमों मायावती का आक्रमण तेवर आज राज्यसभा के शीतकालीन सत्र में भी जारी रहा। नोटंबदी को लेकर मायावती पहले ही दिन से मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। उन्होने तो मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने अपना कालाधन सफेद कर लोगों को मुसीबत में डाल दिया है।

Mayawati

संसद में राज्यसभा के सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मायावती ने साफतौर पर सरकार को इस समस्या पर आड़े हाथों लेते हुए कहा उनकी पार्टी को विमुद्रीकरण से कोई समस्या नहीं बस जिस तरीके से सरकार इसे लागू कर रही है। उससे समस्या है क्योंकि सरकार के फैसले से आम लोगों को परेशानी हो रही है। सरकार ने ये फैसले पूरी तैयारी किए बिना सोचे समझे लिया है।

मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने अपना कालाधन सफेद कर लिया है तब यह फैसला लागू करवाया है। इस मामले की पूरी संयुक्त संसदीय कमेटी का गठन किया गया है। अब मायावती के विरोधी स्वर से साफ जाहिर है कि मैडम माया सरकार को शीतकालीन सत्र में जमकर खरी-खोटी सुनाने वाली हैं।

Related posts

श्रीलंका के प्रांत सबरगामू के मुख्यमंत्री महिपाला हेराथ आये उत्तर प्रदेश के दौरे पर

piyush shukla

सपा प्रत्याशी का अमर्यादित बयान, कहा – मेरी पत्नी है सुंदर और मैं करता हूं…..

Neetu Rajbhar

यूपी: महज 15 रूपये के लिए दलित दंपत्ति की हत्या

bharatkhabar