बिज़नेस

कच्चे तेल की कीमत 46.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल

Crude oil कच्चे तेल की कीमत 46.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल

Crude-oil-570x395नई दिल्ली, 26 मई। अंतरराष्ट्रीय बाजार के भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की कीमत 46.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत गत बुधवार को बढ़कर 46.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रही, जो गत मंगलवार को 45.72 प्रति बैरल थी।

इसी तरह भारतीय रुपए के संदर्भ में गत बुधवार को भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की कीमत बढ़कर 3152.39 रुपए प्रति बैरल हो गई, जबकि गत मंगलवार को यह कीमत 3095.63 प्रति बैरल थी। बुधवार को रुपया मजबूत होकर 67.45 पर बंद हुआ।

Related posts

Share Market Opening: तेजी के साथ कारोबार कर रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स 65,500 के पार

Rahul

3 दिन बाद  लगा पेट्रोल पर ब्रेक, डीजल स्थिर

Trinath Mishra

फरार माल्या ने ट्वीट किया चिठ्ठी, कहा दो साल बाद भी नहीं मिला इस पत्र का कोई जवाब

Ankit Tripathi