बिज़नेस

कच्चे तेल की कीमत 44.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल

OIL कच्चे तेल की कीमत 44.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल

OILनई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार के भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की कीमत 44.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत गत सोमवार को बढ़कर 44.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रही, जो गत शुक्रवार को 43.86 प्रति बैरल थी।

इसी तरह भारतीय रुपए के संदर्भ में गत सोमवार को भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की कीमत घटकर 2958.23 रुपए प्रति बैरल हो गई, जबकि गत शुक्रवार को यह कीमत 2965.99 प्रति बैरल थी। सोमवार को रुपया मजबूती के साथ 66.34 बंद हुआ।

Related posts

Asian stocks pull back on U.S. tech declines, eurozone worries

bharatkhabar

शुक्रवार को 14 अंको की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

shipra saxena

प्याज बढ़ने के पीछे भाजपा व जमाखोंरों के बीच है सांठगांठ: केजरीवाल

Trinath Mishra