यूपी

मेरठ में बढ़ता अपराध का ग्राफ, लाचार नजर आती पुलिस

GAS मेरठ में बढ़ता अपराध का ग्राफ, लाचार नजर आती पुलिस

मेरठ। सूबे में सत्ता पलट होने के बाद भी अपराधियों के हौसलों पर लगाम नहीं लग पा रही है। ताजा मामला मेरठ का है। जहां आए दिन हत्या-चोरी की वारदात सामने आती रहती है। जिस कारण मेरठ में अपराध का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है और पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल होती जा रही है। मामला मेरठ के दौराला इलाके का है। जहां बुधवार को बदमाशों ने दिन दहाड़े एक गैस गोदाम को निशाना बनाते हुए वहां मौजूद कर्मचारियों को बंधक बना लिया और बेखौफ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।

GAS मेरठ में बढ़ता अपराध का ग्राफ, लाचार नजर आती पुलिस

मेरठ के थाना दौराला इलाके के दादरी गांव में खतौली इण्डेन सर्विसेज का गैस गोदाम है। जहां पर बुधवार को 2 बदमाशों ने वहाँ मौजूद कर्मचारियों को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और 52 हजार रुपये कैश सहित चार मोबाइल भी लूट लिये। पीड़ित कर्मचारियों का कहना है कि 2 बदमाश हैलमेट लगाकर अन्दर आए और चारों कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेते हुए बंधक बना लिया। जैसे ही चौकीदार ने सिर उठाने की कोशिश की तो उसको थप्पड़ भी मारा दिया। जिसके बाद बदमाशों ने अपना आतंक मचाते हुए ऑफिस में रखे 52 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर दिया। बाद में बदमाश तमंचा हवा में लहराते हुए फरार हो गए। बदमाशों ने जाते-जाते चारों के मोबाइल भी अपने साथ ले गए। बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आकर उन्हे मुक्त कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

लूटपाट और फायरिंग के आरोप में 4 बदमाश गिरफ्तार

Pradeep sharma

अखिलेश ने 5 शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की

bharatkhabar

इंदिरा के आपातकाल से बदतर है मोदी की नोटबंदी- सतीश आजवानी

piyush shukla