दुनिया

नवाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की पुनर्विचार याचिका

court, rejects reconsideration petition, nawz sharif, pakistan, panama paper

पनामागेट मामले में दोषी करार दिए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायक की है। नवाज शरीफ ने याचिका में यह बात कही है कि उनपर आए फैसले को अमान्य करार दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करते हुए नवाज शरीफ ने कहा है कि जिस वेतन की जानकारी उन्हें खुद को नहीं है, उसके लिए उन्हें दोषी ठहराना सही नहीं है।

court, rejects reconsideration petition, nawz sharif, pakistan, panama paper
nawaz sharif

पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवाज शरीफ को पनामागेट मामले में दोषी पाया गया था। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए विदेश में संपत्ति अर्जित करने का आरोपी पाया गया था। उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। जिसके तहत उन्हें पीएम के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। नवाज शरीफ ने कहा है कि, चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल नामांकन पत्र में इस बात के बारे में बताने के लिए बाध्य नहीं थे। नवाज शरीफ ने कहा है कि आयकर के तहत उस वेतन की घोषणा की जाती है जिसे पाया गया हो। 28 जुलाई को नवाज शरीफ को इस मामले में दोषी पाया गया था। जिसके बाद एन-120 सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। सीट के लिए चुनाव प्रचार नवाज की बेटी मरियम नवाज ने शुरू भी कर दी है। इस सीट पर नवाज शरीफ के पत्नी कुलसुम नवाज चुनावी मैदान में आई हैं।

Related posts

डोकलाम विवाद को लेकर चीन की नेपाल से बात, बढ़ा सकती है भारत की चिंता

Rani Naqvi

 अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3176 लोगों की मौत, जाने बाकी देशों के हाल

US Bureau

रक्षा के क्षेत्र में भारत और इजराइल की दोस्ती है महत्वपूर्ण, जाने ये खास कारण

piyush shukla