बिज़नेस

देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा 371 अरब डॉलर

countrys foreign exchange reserves reached 371 billion देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा 371 अरब डॉलर

चेन्नई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 सितंबर तक 371.99 अरब डॉलर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 सितंबर तक यह भंडार 371.99 अरब डॉलर रहा, जबकि 23 सितंबर तक यह 370.76 अरब डॉलर था। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 30 सितंबर तक 346.71 अरब डॉलर, सोना 21.40 अरब डॉलर, स्पेशल ड्राइंग राइट्स 1.48 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भंडारण 2.38 अरब डॉलर रहा।

countrys-foreign-exchange-reserves-reached-371-billion

 

देश में 23 सितंबर तक के विदेशी मुद्रा भंडार में 345.24 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, 21.64 अरब डॉलर का सोना, 1.49 अरब डॉलर का स्पेशल ड्राइंग राइट्स और आईएमएफ में भंडारण 2.39 अरब डॉलर का रहा।

Related posts

वर्ल्ड बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 7.3 फीसदी रहने का अनुमान

Rani Naqvi

इनकम टैक्स रिर्टन भरने की तारीख भूले तो पड़ सकता है जेब पर भारी असर

Trinath Mishra

आम आदमी ने भरी राहत की सांस, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई गिरावट

mahima bhatnagar