यूपी

पार्षद पर जानलेवा हमले के मामले में भाजपा व व्यापार संघ में आक्रोश

meerth पार्षद पर जानलेवा हमले के मामले में भाजपा व व्यापार संघ में आक्रोश

मेरठ। नगर निगम में पार्षद एंव सयुक्त व्यापार संघ के मंत्री राजीव गुप्ता काले पर मंगलवार रात हुए जानलेवा हमले को लेकर बुधवार को भाजपा नेताओं के साथ-साथ संयुक्त व्यापार संघ पदाधिकारियों में भी काफी उबाल दिखाई दिया। वहीं घायल पार्षद से मिलने के लिये केएमसी हास्पिटल में विधायक व महापौर सहित बडी संख्या में पार्टी नेता व व्यापार संघ पदाधिकारी पहुंचे तथा उन्होने घायल पार्षद के परिजनों से मिलते हुए उन्हे मामले की जानकारी ली।

meerth
इस मामले में बुधवार को सयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता व महामंत्री अरूण वशिष्ठ आदि सहित अन्य पदाधिकारी आईजी अजय आनन्द से मिले तथा उन्होने व्यापार संघ मंत्री व पार्षद राजीव गुप्ता काले पर जानलेवा हमले की निंदा करते हुए हमलावरों को शीघ्र पकडने की मांग उठाई। इस दौरान उपाध्यक्ष कमल ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार से व्यापारी नेता पर हमले से शहर के व्यापारियों में काफी भय व्याप्त है।

उन्होने घटना के शीघ्र खुलासे की बात कही। इस अवसर पर पवन मित्तल, स0दलजीत सिंह,नीरज मित्तल, उमेश शारदा, गौरव शर्मा, संदीप रेवडी, अमन गुप्ता, लल्लू मक्कड, विपुल सिंघल आदि मौजूद रहे। वही दूसरी तरफ केएमसी हास्पिटल में भर्ती भाजपा पार्षद से मिलने के लिये विधायक डा0लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सत्यप्रकाश अग्रवाल, रविन्द्र भडाना, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, अजय गुप्ता, सुरेश जैन रितुराज, विपिन जिंदल, कमलदत्त शर्मा, महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग बिजेन्द्र अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, महेश शर्मा, संेसर पाल, विजय आनन्द, हरीश, तुषार गुप्ता, नरेन्द्र उपाध्याय, राकेश शर्मा, आदि पहुंचे तथा उन्होने परिवार के सदस्यों से वार्ता करते हुए मामले की जानकारी ली।

बता दें की मंगलवार रात ब्रहम्पुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजपा पार्षद राजीव काले पर बाईक सवार बदमाशों ने हमला करते हुए उन्हे तीन गोलियां मार दी थी। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गये थे तथा उन्हे केएमसी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। वहीं एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

rahul-gaupta(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

लाखों की अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार: हरदोई

Arun Prakash

टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स विभाग ने कई जगह की छापेमारी

shipra saxena

मलिहाबाद: महिला हेल्प डेस्क का हुआ उद्घाटन

Aditya Mishra