बिहार

कॉउन्सिल जनरल ऑफ जापान ने नीतीश से की मुलाकात

nitish कॉउन्सिल जनरल ऑफ जापान ने नीतीश से की मुलाकात

पटना। जापान के कॉउन्सिल जनरल माषायूकी तागा ने मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान माशायूकी तागा ने मुख्यमंत्री को बताया कि जापान बिहार में आर्थिक निवेश करने के लिए इच्छुक है । तागा ने बताया कि बिहार के बोधगया, राजगीर, नालन्दा, पावापुरी आदि पर्यटकीय स्थलों में जापानी पर्यटकों की गहरी अभिरूचि है। कॉउन्सिल जनरल से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में ऊर्जा, आधारभूत संरचना, हॉस्पिटलिटी एवं टूरिज्म के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।

nitish कॉउन्सिल जनरल ऑफ जापान ने नीतीश से की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने जापान के कॉउन्सिल जनरल इन कोलकाता माशायूकी तागा को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार भी उपस्थित थे।

Related posts

अब बॉलीवुड में नजर आएगी बिहार की ये टॉप एक्ट्रेस

rituraj

होमगार्ड जवान ने बेटे को बनाया इंजीनियर, 1.30 करोड़ फर्जीवाड़ा कर बन गया साइबर अपराधी

Rani Naqvi

रांची: रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती लालू यादव से मिलने पहुंचे तेजस्वी और उपेंद्र कुशवाहा

Ankit Tripathi