मनोरंजन

अरखाम मनोचिकित्सालय की पृष्ठभूमि में बन सकती है ‘बैटमैन’

batman अरखाम मनोचिकित्सालय की पृष्ठभूमि में बन सकती है 'बैटमैन'

लॉस एंजेलिस| बेन एफलेक अभिनीत आगामी बैटमैन एकल फिल्म ‘बैटमैन’ डीसी कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित अमेरिकी कॉमिक्स बुक्स के काल्पनिक मनोरोग अस्पताल अरखाम मनोचिकित्सालय की पृष्ठभूमि में बन सकती है। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बैटमैन ऑन फिल्म’ के मुताबिक, इस एकल फिल्म में अरखाम में कैद बैटमैन अपने दुश्मनों से जूझता दिखाई देगा।

batman

यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि यह एकल फिल्म वीडियो गेम ‘अरखाम असायलम’ का अनुरूपण है या ग्रांट मोरिसन के ग्राफिक उपन्यास ‘अरखाम असायलम : ए सीरियर हाउस ऑन सीरियस अर्थ’ का।

फिल्म की पटकथा एफलेक और ‘वंडर वूमेन’ के जियोफ जोन्स ने लिखी है।

हालांकि अभी फिल्म की कहानी का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन अभिनेता का कहना है कि फिल्म की कहानी मौलिक है, जिसमें कॉमिक बुक श्रृंखला ‘बैटमैन’ के कुछ अंश लिए गए हैं।
(आईएएनएस)

Related posts

‘मेड फॉर ईच अदर’ कपल मलाइका और अरबाज जल्द लेंगे तलाक

shipra saxena

अक्षय को तोहफे में मिली भगवद् गीता

Anuradha Singh

घरेलू हिंसा का मामलाः हनी सिंह ने किया बीमार होने का दावा, हाईकोर्ट ने पूछा – कहां है मेडिकल रिपोर्ट

Rahul