खेल

कोरी एंडरसन बने सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 5वें खिलाड़ी

sport 2 कोरी एंडरसन बने सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 5वें खिलाड़ी

माउंट मौनगानुई। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन 10 छक्के लगाकर टी-20 में सर्वाधिक छक्कों के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच गये। एंडरसन ने महज 41 गेंदों में 94 रन ठोके, जिसमें 10 छक्के शामिल थे। एंडरसन के इस बेहतरीन पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 27 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।

sport 2 कोरी एंडरसन बने सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 5वें खिलाड़ी

एंडरसन के पहले ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच 156 रन की पारी में 14 छक्के लगाकर नंबर एक पर विराजमान हैं। दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लेवी (13 छक्के, 117* रन) दूसरे, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल तीसरे और चौथे दोनों स्थानों पर हैं| गेल ने एक बार 10 छक्के (117 रन) और दूसरी बार 11 छक्के (100* रन) उड़ाए थे।

Related posts

भारतीय टीम के गब्बर ने जड़ा श्रीलंका के खिलाफ शतक, 9 विकेट से जीता भारत

Rani Naqvi

हॉकी: बीरेंद्र लाकरा ने पूरे किये 150 अंतरराष्ट्रीय मैच

Rani Naqvi

सीरीज खेलने से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट और उनकी टीम को बताया स्वीपर

Rani Naqvi