यूपी

पीएम रैली में आतंकी खतरा, एलर्ट जारी

mau 1 पीएम रैली में आतंकी खतरा, एलर्ट जारी

मऊ। 27 फरवरी को मऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा की प्रधानमंत्री के काफिले पर राकेट लांचर से हमला हो सकता है। इस बावत उन्होंने पुलिस अधिकारियों को एलर्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि लस्कर-ए-ताएबा और आईएस आई जैसे आतंकवादी संगठनों से सम्बन्धित कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था फिर भी वर्तमान में इन क्षेत्रो में ऐसो लोंगो की उपस्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है।

mau 1 पीएम रैली में आतंकी खतरा, एलर्ट जारी

प्राप्त सूचनाओ के अनुसार प्रधानमंत्री जी को गुजरात के पूर्व गृह मंत्री के फरार हत्यारों से भी खतरा है।रसूलपती और उसके दो सहयोगी जो पाकिस्तान में बैठे है वह प्रधानमंत्री पर राकेट लांचर से या विस्फोटक से प्रधानमंत्री के काफिले पर हमला करने की योजना बना रहे है।जनपद मऊ साम्प्रदायिक दृष्टी से अतिसंवेदनशील है। जनपद मऊ और सटा हुआ क्षेत्र अंडरवरल्ड औए अंतररास्ट्रीय अपराधियों के लिये एक सुरक्षित स्थान हो सकता है जिसमे खूंखार आतंकवादियों के जत्थे के घुसने को इनकार नहीं किया जा सकता है।

 -रवींद्र सैनी

Related posts

यूपी के उन्नाव जिले में दो लड़कियों की संदिग्घ हालत में मौत ,तीसरी का इलाज जारी

Aman Sharma

बीजेपी के 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, मंत्री ब्रजेश पाठक बोले- जिताऊ उम्मीदवारों को दिया टिकट

Saurabh

महिलाओं ने शराब बंदी के खिलाफ सदर सांसद को सौंपा ज्ञापन

Nitin Gupta