मनोरंजन

आरुषि कांड पर विशाल भारद्वाज की टिप्पणी से विवाद

vishal bharadwaj

मुंबई। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म तलवार के निर्माता विशाल भारद्वाज, जिन्होंने इस फिल्म की पटकथा भी लिखी थी की इस बात को लेकर विवाद पैदा हो गया है, जिसमें विशाल का कहना था कि कुछ ही दिनों पहले इलाहबाद हाई कोर्ट द्वारा आरुषि हत्याकांड में उसके माता पिता राजेश तलवार और नुपूर तलवार को बरी किए जाने का फैसला उनकी फिल्म से प्रेरित था। फिल्म तलवार में दिखाया गया था कि आरुषि की हत्या में उसके माता-पिता नहीं, घर के नौकर के दोस्तों का हाथ था।

vishal bharadwaj
vishal bharadwaj

बता दें कि फिल्म में ये भी दिखाया गया था कि कैसे इस केस की जांच करने वाली एजेंसियों के बड़े अधिकारी कैसे एक दूसरे से लड़ने और दोषारोपण में लगे रहे, जिसका इस केस पर बुरा असर हुआ। विशाल भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पहली बार ऐसा लग रहा है कि इस फैसले पर कहीं हमारी फिल्म के क्लाइमेक्स का असर रहा। भारतीय जनता पार्टी की नेता शायना एनसी ने विशाल की टिप्पणी पर कहा है कि कोई समझदार फिल्मकार इस तरह की बहकी हुई बातें नहीं कर सकता।

वही शायना ने कहा कि हमारी न्याय प्रक्रिया को कभी कोई फैसला करने में किसी फिल्म की मदद की न तो जरुरत हुई है और न ही ऐसा होगा। उन्होंने विशाल के कमेंट को निंदनीय कहा। तलवार में इरफान ने जांच अधिकारी की भूमिका निभाई थी। हाल ही में मेघना तलवार ने संकेत दिए कि आरुषि के माता-पिता की रिहाई के बाद अब वे इस फिल्म का सिक्वल बनाने पर विचार कर रही हैं।

Related posts

सना सईद की इन तस्वीरों से देखने को मिलेगा ग्लैमर और तड़का का मिला जुला रूप

Trinath Mishra

रणबीर सिंह फिल्म गली ब्वाय के लिए करेंगे गाना कंपोज

Rani Naqvi

नसीरुद्दीन की माफी के साथ राजेश खन्ना प्रकरण समाप्त : अक्षय

bharatkhabar