यूपी

बीएस थ्री वाहनों के लिए ग्राहकाें की लगी भीड़, बाइक न मिलने पर हंगामा

6 बीएस थ्री वाहनों के लिए ग्राहकाें की लगी भीड़, बाइक न मिलने पर हंगामा

कासगंज। बीएस थ्री की बंपर छूट का असर कासगंज में भी देखने को मिला। वाहनों की बिक्री की छूट का लाभ उठाने के लिए पहुंचे सैकडो लोगों के मायूसी हाथ लगी। शोरूमों में वाहन का स्टाक समाप्त होने पर ग्राहकाें ने जमकर हंगामा काटा और शोरूम संचालको पर स्टॉक होने के बावजूद भी वाहन न देने का आरोप लगाया।

6 बीएस थ्री वाहनों के लिए ग्राहकाें की लगी भीड़, बाइक न मिलने पर हंगामा

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीएस थ्री वाहनों का रजिस्टेशन एक अप्रैल से बंद करने के आदेश दोपाहिया वाहन निर्माता कंपनियों को दिए थे जिससे कंपनियों में हडकंप मचा हुआ था। कंपनियों ने स्टाक समाप्त करने के लिए बीएस थ्री वाहनों पर दस से 15 हजार रूपये की छूट दे दी। इसकी जानकारी मिलते ही दोपहिया वाहनों के शो-रूम पर ग्राहकां की भीड उमड़ पड़ी और मेले जैसा माहौल पैदा हो गया। सबसे अधिक भीड, हीरो और होंडा के शो-रूम पर लग गई। इसी बीच वाहन समाप्त हो गए और उन्होंने शोरूम के शटरो को बंद कर दिया। जिससे ग्राहक आक्रोशित हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा काटा। ग्राहकाें का कहना था कि बीएस थ्री के वाहन होते हुए भी ग्राहको को नहीं दे रहे हैं।

rp vivek roy kasganj बीएस थ्री वाहनों के लिए ग्राहकाें की लगी भीड़, बाइक न मिलने पर हंगामा -विवेक रॉय

Related posts

एमडीए की टीम को विरोध : मेरठ

Arun Prakash

UP Accident News: बरेली-नैनीताल हाइवे पर कार और ट्रक से टक्कर, 8 लोगों की मौत

Rahul

रायबरेली के मंच राहुल ने मोदी से मांगी ये 3 चीजें

kumari ashu