यूपी

20 नवंबर को मेरठ में होगा कांग्रेस का दलित सम्मेलन

CONGRESS 20 नवंबर को मेरठ में होगा कांग्रेस का दलित सम्मेलन

यूपी। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए यूपी कांग्रेस 20 नवंबर को जनपद में दलित सम्मेलन करने जा रही हैं। अभी दलित सम्मेलन का स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन यह तय हो गया है कि इस सम्मेलन को कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर आएंगे।  

congress

इस सम्मेलन की तैयारियों के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नसीब सिंह पार्टी नेताओं को निर्देश दे चुके हैं। जिलाध्यक्ष विनय प्रधान और जिला प्रवक्ता पंडित नवनीत नागर ने बताया कि अभी सम्मेलन का स्थान तय नहीं किया, लेकिन इस सम्मेलन में कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद और राजबब्बर मौजूद रहेंगे। अन्य कई नेताओं के भी पहुंचने की उम्मीद है। सम्मेलन शहर में होगा या देहात क्षेत्र में, अभी इसे लेकर कवायद चल रही है।

माना जा रहा है कि पश्चिमी यूपी में दलितों के बीच कांग्रेस अपना अभियान मेरठ से शुरू कर जाएगी। दलितों के घर-घर कांग्रेस जाएंगे और उनकी समस्याएं सुनने के साथ ही पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को बताएंगे।

Related posts

योगी सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित करेंगी स्मार्टफोन और ग्रोथिंग मॉनिटरिंग डिवाइस

Neetu Rajbhar

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचीं लखनऊ, एयरपोर्ट पर किया कार्यकर्ताओं ने स्वागत

Aditya Mishra

अलीगढ़ में जहरीली शराब का तांडव, अब तक 53 की मौत

Aditya Mishra