featured पंजाब

कांग्रेस की आखिरी लिस्ट में गुरु की नई पारी होगी शुरु!

navjot singh siddhu कांग्रेस की आखिरी लिस्ट में गुरु की नई पारी होगी शुरु!

चंडीगढ़। पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जारी की थी तो वहीं आज कांग्रेस उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी करेगी। जिसके चलते ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस लिस्ट में क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी शामिल हो सकता है। हालांकि उनकी पत्नी पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी है।

navjot singh siddhu कांग्रेस की आखिरी लिस्ट में गुरु की नई पारी होगी शुरु!

बता दें कि कल कांग्रेस ने 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा के लिए अपनी पहली लिस्ट सोमवार को जारी थी जिसमें 61 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था और दूसरी लिस्ट में 16 कैंडिडेड्स के नाम थे और आज कांग्रेस के उम्मीदवारों की तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी करेंगे जिसमें 40 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की जाएगी। यानि कि अब तक 77 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका और बाकी 40 के नामों की घोषणा की जानी बाकी है।

कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र की अहम बातें:-

कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में सोमवार को मनमोहन सिंह ने कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था जिसकी अहम बातें इस प्रकार है…

-किसानों के विकास के लिए किया जाएगा 31 हजार करोड़ खर्च

-कांग्रेस सरकार आई तो 4 हफ्ते में किया जाएगा राज्य से ड्रक्स की समस्या का समाधान

-अकाली दल की सरकार ने पंजाब के विकास में डाला अवरोध

-कांग्रेस सरकार करेगी राज्य के कृषि विकास के लिए हर संभव प्रयास

-सभी बेघर अनुसूचित जातियों के लिए निःशुल्क दिए जाएगे घर

-बेघर अनुसूचित जातियों को एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता सहित मुफ्त घर या पांच मरला के प्लॉट दिए जाएंगे

– पिछड़ी श्रेणियों के समर्थन के लिए अन्य पिछड़ी श्रेणियों के लिए नौकरियों में 12 से 15 फीसदी और शिक्षण संस्थाओं में 5 से 10फीसद आरक्षण बढ़ाया जाएगा।

– व्यापार, बिजनेस व उद्योग के लिए कारोबार की आजादी व उचित कीमतों पर बिजली, पानी व सफाई

Related posts

अल्मोड़ा : शहर की मूलभूत समस्याओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने सभासदों के साथ की समीक्षा बैठक

Neetu Rajbhar

उत्तर प्रदेश के 75 में से 47 जिले कोरोना मुक्त हैं

Rani Naqvi

25 दिसंबर 2021 का पंचांग: शनिवार, जानें आज का शुभकाल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar