featured देश मध्यप्रदेश राज्य

सही समय पर मध्यप्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस करेगी दावेदार की घोषणा

congress

इंदौर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस की ओर सीएम पद के दावेदार की घोषणा सही समय पर की जायेगी। उनका कहना है कि कांग्रेस किसी लोकप्रिय चेहरे को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में उतारने की योजना पर आगे बढ़ रही है।

congress
congress

बता दें कि इंदौर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं मानता हूं कि हमें शिवराज के मुकाबले एक चुनावी चेहरा उतारने की जरूरत है और सही समय पर उस नेता के नाम की घोषणा हो जायेगी। उन्होंने दोहराया कि इस चेहरे के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर वह राजी हैं। कमलनाथ ने कहा कि मैं पहले भी बोल चुका हूँ कि अगर सिंधिया को कांग्रेस का चुनावी चेहरा या प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष घोषित किया जाता है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।

साथ ही उनका ये भी कहना है कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और पार्टी के सभी नेता मिलकर काम कर रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि सूबे के अगले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को अपने अभियान में तेजी और मजबूती लाने की जरूरत है जिसके लिए हम सब कांग्रेस की कमजोरियों को मिलकर दूर करेंगे।

Related posts

कोरोना केसों में हुई बढ़ौतरी 24 घंटे में सामने आए 45724 मरीज, 819 की मौत 

Rahul

महबूबा मुफ्ती ने मांगा पांच अगस्त के बाद से हिरासत में लिए गए लोगों का ब्यौरा

Rani Naqvi

रावण पुतला दहन के साथ हुआ श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव का समापन, हवन कुंड में दी गई आहूति

Rahul