featured देश राज्य

राहुल गांधी करेंगे गोरखपुर दौरा, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

congress, vice president, rahul gandhi, visit, gorakhpur, CM yogi

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को गोरखपुर दौरे पर जाएंगे वहां जाकर राहुल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुए बच्चों की मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर पहुंचे वहां पहुंच कर उन्होंने बिना नाम लिए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के स्वच्छ और स्वस्थ गोरखपुर के अभियान को न तो कोई शहजादा समझ सकता है और न ही कोई युवराज समझ सकता है। यूपी पर ध्यान न तो युवराज का गया और न ही शहजादे का गया। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पहुंचकर स्वच्छ और स्वस्थ गोरखपुर अभियान की शुरूआत की।

congress, vice president, rahul gandhi, visit, gorakhpur, CM yogi
rahul gandhi visit, gorakhpur

बता दें कि राहुल गांधी ने गोरखपुर दौरे पर जाने से पहले वहां प्रशासन को अपने लिए एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम नहीं भेजने को कहा है। एसपीजी सुरक्षा घेरे में रहने वाले वीआईपी के साथ हमेशा एक एंबुलेंस रहती है। राहुल गांधी दौरे के दौरान उस वार्ड में भी जाएंगे जहां बच्चों की मौत हुई। साथ ही राहुल गांधी परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानने की कोशिश करेंगे।

Related posts

रियो ओलम्पिक: हॉकी में भारत ने जीत के साथ खाता खोला

bharatkhabar

प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम रिचलिस्ट पर 27वें स्थान पर, जो प्रति पोस्ट इस भारी राशि को बनाती हैं!

Rahul

अब लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे ये सामान

Shailendra Singh