featured देश बिज़नेस राज्य

राहुल ने फिर किया बीजेपी पर वार, अजित डोबाल के बेटे को लिया निशाने पर

rahul gandhi and shaurya doval

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिशाह के बेटे के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बीजेपी पर वार करने का एक और मौका मिल गया है। इस बार राहुल के निशाने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल के बेटे हैं। जिनको लेकर राहुल ने तंज कसते राहुल ने शनिवार को ट्विट किया इसके साथ ही राहुल ने एक खबर को भी शेयर किया है जिसमें अजीत डोबाल के बेटे को लेकर कई खुलासे किए गए हैं। इन्हीं खिलासों को लेकर राहुल ने बीजेपी पर जमकर वार किया।

rahul gandhi and shaurya doval
rahul gandhi and shaurya doval

वहीं राहुल गांधी ने अपने ट्विट में लिखा कि शाह-जादा की अपार सफलता के बाद बीजेपी की नई पेशकश-अजीत शौर्य गाथा है। राहुल ने अजीत के बेटे के लेकर जो खबर शेयर की है उसमें शौर्य डोबाल की संस्था इंडिया फाउंडेशन में बीजेपी सरकार के मंत्रियों के शामिल होने और विदेशी कंपनियों से लाभ पहुंचाने का दावा किया गया है।

बता दें कि एक वेबसाइड ने अपनी खबर में दावा किया था कि शौर्य डोबाल की संस्था 2014 से पहले केरल में जबरन धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों पर ग्राफिक्स डिजाइन का काम करती थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये संस्था 2009 से काम कर रही है। लेकिन 2014 के बाद इन संस्थाओं ने इतनी तेजी से तरक्की की कि उसके बाद संस्था पर सवाल उठाए जाने लगे। मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि ये संगठन सबसे ज्यादा प्रभावशाली और थिंक टैंक है। जो देश विदेश और कॉर्पोरेट्स को सरकारी नीतियों पर गहन चर्चा के लिए मंच उपलब्ध कराता है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस संस्था से कई कारोबारी और केंद्रीय मंत्री भी जुड़े हैं।

इंडिया फाउंडेशन अधिकारिक तौर पर कहता है कि वो एक स्वतंत्र रिसर्च केंद्र है। जिसका काम भारतीय राजनीति के मुद्दों और अवसरों का अध्ययन करना है। लेकिन जब इसके बारे में सवाल पूछे गए तो कोई जवाब नहीं मिला। दरअसल वेबसाइड ने दावा किया था कि यह संस्थान एक ट्रस्ट चलाता है, ऐसे में कानूनी तौर पर उसके लिए बैलेंसशीट सार्वजनिक करना जरूरी नहीं है। वहीं ये भी दावा किया गया है कि संस्थान केंद्रीय मंत्रियों के जुड़े होने के बावजूद उसने अपने इनकम सोर्स बताने से इनकार कर दिया है। वेबसाइट ने फाउंडेशन से जुड़े 6 लोगों से इस संबंध में सवाल पूछने पर भी कोई जवाब न मिलने का दावा किया है। हालांकि, ये भी लिखा गया है कि शौर्य डोवाल ने कॉन्फ्रेंस, विज्ञापन और जर्नल से फाउंडेशन को कमाई को होने की बात कही है।

Related posts

अजमेर दरगाह में 2007 में हुए बम धमाके के एक आरोपी को एटीएस ने किया गिरफ्तार

Rani Naqvi

आईपीएल नीलामी खत्म: इन खिलाड़ियाें को नहीं मिले खरीददार

Rahul srivastava

नालंदा जिले में सोहसराय में एक मकान में विस्फोट होने से तीन बच्चे सहित पांच लोगों की मौत

Rani Naqvi