देश featured राज्य

राहुल गांधी की दिल्ली में कर्नाटक चुनाव को लेकर अहम बैठक, CM भी होंगे शामिल

rahul gandhi

नई दिल्ली। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंच रहे हैं। कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को कांग्रेस की अहम बैठक होनी है। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने कमर कस ली है। बीजेपी जहां कर्नाटक में भी जीत दर्ज कर कांग्रेसमुक्त भारत का सपना सच करना चाहती है। वहीं कांग्रेस नहीं चाहती कि कर्नाटक में किसी भी तरह उसकी पकड़ ढीली न पड़े।

rahul gandhi
rahul gandhi

बता दें कि कर्नाटक चुनाव में अपनी रणनीति पर विचार के लिए कांग्रेस ने अहम बैठक बुलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तमाम वरिष्ठ नेताओं संग कर्नाटक कांग्रेस की चुनावी योजना बनाएंगे। कांग्रेस की ये बैठक राहुल गांधी के आवास पर सुबह 11 बजे शुरू होगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शनिवार को राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंच रहे हैं।

वहीं बीजेपी कर्नाटक की सियासी जंग को फतह करने के लिए पूरी ताकत के साथ उतर चुकी है। सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी की परिवर्तन यात्रा चल रही है। इसी महीने पीएम नरेंद्र मोदी भी मिशन कर्नाटक पर पहुंचेंगे। परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर वो एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस के बीच हिंदुत्व पर दांव भी जारी है। हिंदू नेताओं की हत्या के खिलाफ बीजेपी राज्य में उग्र है और कांग्रेस सरकार के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगा रही है।

Related posts

शिवसेना को मिला विभाग बंटवारें से पहले झटका, अब्दुल सत्तार ने दिया मंत्रिमंडल से इस्तीफा

Rani Naqvi

उमर खालिद को UAPA के तहत किया गिरफ्तार

Samar Khan

जयपुर में अमित शाह का विपक्ष पर निशाना, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत तमाम दिग्गज शामिल

mohini kushwaha