featured देश राज्य

गुजरात चुनाव: ईवीएम पर शक करते हुए कांग्रेस कर रही ये काम

evm and congress

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव को लेकर कोई भी राजनीति पार्टी किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहती। इसलिए ईवीएम के इस्तेमाल के लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है। कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को ईवीएम की हर बारीकी को समझाने के लिए ट्रेनिंग दे रही है। अगर कांग्रेस ने जैमर की मांग की है तो बीजेपी और भी ज्यादा हैलीकॉप्टर पैड की मंजूरी चाहती है। गांधीनगर के चुनाव आयोग दफ्तर तक हर रोज नई मांग पहुंच रही है।

evm and congress
evm and congress

बता दें कि कांग्रेस हर उम्मीदवार के चुने हुए नुमाइंदों को ट्रेनिंग दे रही है। जिसके लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एनजीओ की मदद ली जा रही है। कांग्रेस ने पांच मशीनों की 1000 बार जांच के निर्देंश दिए हैं। ईवीएम सेशन के लिए गए नुमाइंदे भावीन परमार ने बताया कि हमें ईवीएम मशीनों की सील चेक करने को कहा गया है और ये भी देखने को कहा गया है कि कहीं कांग्रेस के चिन्ह पर कोई सफेद पर्ची तो नहीं लगी। कांग्रेस को आशंका है कि बीजेपी चुनावों में गड़बड़ी कर सकती है इसीलिए उसने चुनाव आयोग को सुझाव दिया है।

वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का कहना है कि यूपी चुनावों के बाद आशंकित है, हम सभी केंद्रों और बूथों के 25 फीसदी वीवीपैट की गिनती चाहते हैं। हालांकि चुनाव आयोग का दावा है कि ईवीएम से छेड़छाड़ हो ही नही सकती, उसे हर तरह से जांचा जा चुका है। किसी भी तरह के शक को लेकर प्रशासनिक सुरक्षा और चेक एंड बैलेंसेज बेहद पुख्ता है जो किसी भी तरह की आशंका नहीं होनी चाहिए।

Related posts

उत्तराखंडः15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्य ने किया उत्तराखंड का दौरा

mahesh yadav

शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Ankit Tripathi

यूएन में मुख्य सब्सिडियरी का चुनाव, भारत सबको पछाड़कर बना विजय

lucknow bureua