उत्तराखंड

अमित शाह को जवाब देने के लिए उत्तराखण्ड में कांग्रेस तैयार

kapil अमित शाह को जवाब देने के लिए उत्तराखण्ड में कांग्रेस तैयार

उत्तराखण्ड। भाजपा अध्यक्ष को चुनावों के पहले जवाब देने के लिए कांग्रेस 8 दिसंबर को काशीपुर में एक विशाल जनसभा का आयोजन करने वाली है। पार्टी कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। जानकारी के अनुसार इस ये जनसभा इस लिहाज से भी काफी अहम बताई जा रही है कि इसके एक दिन पहले 7 दिसंबर को भाजपा अध्यक्ष हल्द्वानी दौरे पर आने वाले हैं।

kapil

जनसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता काशीपुर में ही मौजूद हैं। जनसभा में  विशाल भीड़ को बुलाने के लिए मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व विधायक केसी सिंह बाबा पूरी तरह से तैयारी का मुआयना कर रहे हैं। कांग्रेस की इस रैली में मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ पार्टी के कई मंत्रियों और वरिष्ठ नेता भी मौजूद होंगे।

खबरों की मानें तो कांग्रेस भाजपा को महतोड़ जवाब देने को तैयार है और जनसभा तक इस संदेश को पहुंचाने का प्रयास करेगी कि पार्टी आज भी राज्य में हर तरह से मजबूत है और जनता को चुनावों में पार्टी का साथ देने चाहिए।

 

 

Related posts

देश में बढ़ रहा ‘बर्ड फ्लू’ का खतरा, देहरादून में 165 पक्षियों के शव मिलने से हड़कंप

Aman Sharma

मुख्य सचिव ने राज्य स्तरीय अभिसरण समिति की समीक्षात्मक बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये

Rani Naqvi

आपदा के 5 साल बाद पटरी पर लौटी चारधाम यात्रा

piyush shukla