featured देश

‘प्यार के दिन’ तेजस्वी के लिए लगी गुलाब की झड़ी…

tejasvi flowers valentine 'प्यार के दिन' तेजस्वी के लिए लगी गुलाब की झड़ी...

पटना। वैसे तो प्यार के मौसम की शुरुआत एक सप्ताह पहले 7 फरवरी को रोज डे के साथ हो गई थी लेकिन आज प्यार के मौसम का आखिरी और सबसे बड़ा दिन है जिसे वैलेनटाइन डे कहते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दीवानगी के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप कहेंगे प्यार की कोई सीमा नहीं होती फिर चाहे वो एक आम आदमी हो या फिर बिहार का उप मुख्यमंत्री।

tejasvi flowers valentine 'प्यार के दिन' तेजस्वी के लिए लगी गुलाब की झड़ी...

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीछे लड़कियों की दीवानगी की कहानियां तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाएंगे जिसे आप देखते ही रह जाएंगे। दरअसल बिहार के मोस्ट एलिजिबिल बैचलर्स तेजस्वी यादव को पटना से किसी कार्यक्रम के लिए गया आना था और इसी बीच में रास्ते में जहानाबाद भी आता है। जब वहां की बीएड कॉलेज की लड़कियों को पता चला की तेजल्वी वहीं से गुजरने वाले है तो काफी लड़कियां हाथ में गुलाब का फूल लेकर कॉलेज के बाहर उनका वेलकम करने के लिए खड़ी हो गई।

खबरों की मानें तो जब तेजस्वी ने इतनी ज्यादा संख्या में लड़कियों को देखा तो उन्होंने अपने काफिले को रुकने के लिए कहा। वो नीचे उतरे और करीबन 30 से 40 लड़कियों ने उन्हें गुलाब के फूल दिए। इसके बाद ना केवल उन्होंने लड़कियों का अभिवादन किया बल्कि उन्हें वैलेनटाइन डे की बधाईयां भी दी और सेल्फी भी ली।

tejasvi flowers valentine 1 'प्यार के दिन' तेजस्वी के लिए लगी गुलाब की झड़ी...

लड़कियो में तेजस्वी का कितना क्रेज है इससे पहले भी देखा जा चुका है। कुछ महीने पहले तेजस्वी यादव ने एक व्हाट्स नंबर जारी किया था। तेजस्वी यादव के विभाग की ओर से जारी व्हाट्स नम्बर 9470001346 पर लोगों से अपने इलाके की सड़कों के खराब हालात की तस्वीर भेजने को कहा था।

लेकिन इस नम्बर पर खराब सड़कों से संबंधित मैसेज और तस्वीरों से ज्यादा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ शादी करने के लिये 44 हजार युवतियों ने प्रस्ताव भेजा है। अधिकारियों की माने तो यह नंबर विभाग द्वारा प्रदेश में सड़कों के हालात की जानकारी देने के लिये था ना कि शादी का प्रस्ताव पहुंचाने के लिये। तेजस्वी यादव के सार्वजनिक किये गये इस नंबर पर 44 हजार शादी के प्रस्ताव लड़कियों ने भेजे हैं। हालांकि मैसेज को लेकर तेजस्वी यादव ने हंसते हुए बड़ी बेबाकी से कहा था कि मैं शादी तो अपने माता और पिता की मर्जी से ही करूंगा।

Related posts

स्कूल खोलने को लेकर HRD मंत्रालय ने मांगी छात्रों के माता-पिता से सहमति

Rani Naqvi

यूएनसी पर लगी आर्थिक नाकेबंदी हटवाना सरकार की प्राथमिकताः एन. बीरेन सिंह

Rahul srivastava

जैश ने भारत का समर्थन करने वाले कश्मीरियों को दी धमकी

shipra saxena