यूपी

आचार सहिंता लागू होते ही शुरू हुआ पोस्टर, बैनर हटाने का काम

barlie poster आचार सहिंता लागू होते ही शुरू हुआ पोस्टर, बैनर हटाने का काम

बरेली। विधानसभा चुनावों की तरीखों का ऐलान होते ही पूरे प्रदेश में आचार सहिंता लागू हो गई है। आचार संहिता के लागू होते ही बरेली में नगर निगम की टीमें सक्रिय हो गई है। आचार सहिंता के लागू होते ही नगर निगम ने शहर की दीवारों पर लगी तमाम राजनीतिक पार्टियों के बैनरों और होर्डिंग को हटाना शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर से दीवारों पर पोस्टर हटाने के साथ-साथ झंडे और वो तमाम चीजें जिससे किसी भी पार्टी का प्रचार हो सकता है सबको हटाने का कामा जोरो-शोरों से शुरू कर दिया है।

barlie poster आचार सहिंता लागू होते ही शुरू हुआ पोस्टर, बैनर हटाने का काम

शहर में सबसे ज्यादा सत्ताधारी पार्टी के बैनर होर्डिंग और झंडे लगे है पूरे शहर में हर चैराहों पर सपा के झंडे झंडिया नज़र आ रही है जिनको नगर निगम ने हटाना शुरू कर दिया है।पूरा शहर राजनितिक पार्टी के बैनर होडिंग झंडा से पटा हुआ है नगर निगम को कई दिनों की जद्दोजहद के बाद यह बैनर झंडे और होर्डिंग हटाने पड़ेंगे ,जिनकी शुरूआत हो चुकी है।

अंकित पाठक, संवाददाता

Related posts

यूपी में आज रात से 59 घंटे का कर्फ्यू, जानिए ये जरूरी चीजें

sushil kumar

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लॉकडाउन-3 व्यवस्था की समीक्षा की

Rani Naqvi

7 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

kumari ashu