देश

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सीएनजी के दामों में बढ़ात्तरी

IGL दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सीएनजी के दामों में बढ़ात्तरी

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से लगातार जारी पैसों की समस्याओं के बीच जनता को एक और झटका लगा है, खबरों के मुताबिक दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अब लोगों को सीएनजी की पहले से अधिक कीमत देनी होगी। दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 1.85 रुपए वहीं एनसीआर में 2.15 रुपए कीमतों में बढ़ोत्तरी आई है। दामों में बढ़ोत्तरी गैस उत्पादकों द्वारा कीमतों में इजाफा के बाद किया गया है।

igl

आपको बता दें कि इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में भी उठाव गिराव देखा गया है, पेट्रोलियम कंपनियों के दामों के बढ़ाने के बाद अब सीएनजी की भी मार जनता को झेलनी पड़ेगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा जारी किए गए एक बयान के मुताबिक बढ़े दामों के साथ दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 37.30 रुपए वहीं एनसीआर क्षेत्र में सीएनजी अब से 42.75 रुपए प्रति किलोग्राम होगी। बयान में यह भी कहा गया है कि आईजीएल चुनिंदा आउटलेट्स पर रात के 12ः30 से लेकर सुबह के साढ़े पांच बजे तक डिस्काउंट देगी।

Related posts

ईवीएम चोर के हवाले से चंद्रबाबू नायडू ने दे डाला यह बयान

bharatkhabar

एनडीए में रहकर नीतीश कुमार का विरोध करेंगे रामविलास पासवान

Trinath Mishra

शरद पवार: मंदसौर हादसा किसानों के प्रति सरकार की उदासीनता

Srishti vishwakarma