featured यूपी

सीएम योगी ने नई मर्सिडीज लेने से किया इनकार, ‘अखिलेश की गाड़ी से नहीं है दिक्कत’

yogi 1 सीएम योगी ने नई मर्सिडीज लेने से किया इनकार, 'अखिलेश की गाड़ी से नहीं है दिक्कत'

सूबे में सत्ता पलट होने के साथ साथ योगी सरकार लगातार एक्शन में बनी हुई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए योगी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। ऐसे में सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकार में बने हुए साइकिल ट्रैक को भी तुड़वाने का फैसला किया है। सीएम योगी ने यह फैसला सड़कों पर लगते जामों को देखते हुए लिया है। वही जब योगी सरकार की तरफ से साइकिल ट्रैक तुड़वाने का फैसला आया तो अटकलें लगाई जा रही थी कि सीएम योगी अखिलेश यादव की नापसंद करते हैं इसलिए उसकी सरकार ने ऐसा फैसला किया है। लेकिन वह सभी अटकलें अब खारिज होती दिखाई दे रही है। दरअसल देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 नई मर्सिडीज गाड़ी लेने से मना कर दिया है।

yogi 1 सीएम योगी ने नई मर्सिडीज लेने से किया इनकार, 'अखिलेश की गाड़ी से नहीं है दिक्कत'

सीएम योगी ने दो नई मर्सिडीज गाड़ी लेने से मना कर दिया है। सीएम योगी की द्वारा राज्य संपत्ति विभाग की उस फाइल को खारिज किया गया है जिसमें 3.5 करोड़ रुपए की दो नई मर्सिडीज गाड़ी खरीदने का प्रस्ताव दे रखा था। जानकारी है कि सीएम योगी ने इस संबंध में कहा है कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में खरीदी गई गाड़ियों से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें अखिलेश सरकार में खरीदी गई गाड़ियों से चलने में कोई भी दिक्कत नहीं है। जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी से सीएम योगी जाते हैं वह गाड़ियां पांच साल पुरानी है।

गौरतलब करने वाली बात यह है कि इससे पहले भी सीएम योगी ने 30 लाख रुपए से ज्यादा की एसयूवी गाड़ी खरीदने से अपने कैबिनेट मंत्रियों को मना कर दिया था। सीएम योगी ने अफसरों से कहा था कि उन्हें जनता की मेहनत से कमाए गए पैसों को अपने शान शोकत के लिए खर्च नहीं करना चाहिए। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि सीएम योगी किसी भी बात पर पैसों को बर्बाद करना नहीं चाहते हैं। खासतौर पर वह पैसा जोकि जनता की खूप पसीने की कमाई से टैक्स के रूप में आता है।

Related posts

फूलपुर में हार के बाद बीजपी में घमासान, केशव से इस्तीफे की मांग

Rani Naqvi

देश के लिए आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती- वित्त मंत्री अरुण जेटली

Pradeep sharma

फतेहपुर: करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी बदहाली की शिकार है ये सड़क, जानिए वजह  

Shailendra Singh