यूपी

थारू जनजाति के लिए खुला सौगातों का पिटारा

YOGI LIVE थारू जनजाति के लिए खुला सौगातों का पिटारा

उत्तर प्रदेश में भारत नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर जिले के थारू बाहुल्य क्षेत्र के थारू के दीन दयाल शोध संस्थान परिसर में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती में भाग लेने के लिए पहुंचे सीएम योगी ने थारू जनजाति के उत्थान के लिए सौगात दी है।

YOGI LIVE थारू जनजाति के लिए खुला सौगातों का पिटारा

सीएम योगी ने थारुओ को संबोधित करते हुए कहा कि थारू संस्कृति को स्मरणीय बनाए रखने के लिए प्रदेश में एक विशाल संग्रहालय बयाना जा रहा है। इस बीच उन्होंने दीन दयाल इंटर कॉलेज को मान्यता देकर आधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा। ताकि समाज के बाकि तबकों की तरह थारू जनजाति को सिक्षित होने का मौका मिल सके। सीएम योगी ने कहा कि इसके अलावा पिछली सरकार के जरिए बंद की गई थारू छात्र-छात्राओं की छात्रवृति दुबारा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि थारू जनजाति के विकास के लिए बड़ी योजनाएं चलाई जाएगी। इस दौरान सीएम योगी ने थारूओं के साथ भोजन किया और गौशाला में गौ को चारा भी खिलाया।

Related posts

ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है टाईगर रिजर्व जोन का किला

Rahul srivastava

योगी राज में सुरक्षित नहीं बेटियां! युवक ने किया नाबालिग के साथ रेप

mohini kushwaha

हिंदू युवा वाहिनी के 3 कार्यकर्ता गैंगरेप के आरोप में हुए गिरफ्तार,पुलिस से भी की गाली गलौज

Arun Prakash