Breaking News featured यूपी

सूबे के मुखिया योगी ने दिया 100 दिनों का हिसाब

action yogi सूबे के मुखिया योगी ने दिया 100 दिनों का हिसाब

योगी आदित्यनाथ ने दिया अपने 100 दिन के कामकाज का ब्यौरा

मंगलवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने 100 दिनों के कामकाज का ब्यौरा दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे में मीडिया को जानकारी दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम योगी ने मीडिया से ज्यादा सवाल जवाब नहीं किए। सूबे में 100 दिनों में योगी सरकार ने क्या क्या काम काज किया है इसके बारे में योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।

action yogi सूबे के मुखिया योगी ने दिया 100 दिनों का हिसाब

मीडिया को जानकारी देते हुए योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के काम-काज किया है। बिना भेदभाव के योगी सरकार ने सभी तब्कों के लोगों के लिए काम किया है। योगी ने कहा कि सूबे में 166 पंडित दीनदयाल स्कूल खुलेंगे। वही इस वक्त देश में किसानों की कर्जमाफी के लिए आंदोलन काफी तेज हो रहा है। इस कड़ी में सूबे के लिए योगी ने कहा कि उन्होंने किसानों की कर्ज माफी की है जिससे देश के सबसे बड़े सूबे के 86 लाख किसानों ने राहत की सांस ली है।

 

वही दूसरी तरफ पिछली सरकार पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ निशाना साधते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के राज में सूबे में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है और इस दौरान यूपी केवल पिछड़ा है।

योगी द्वारा कही गई मुख्य बातें

यूपी में योगी के पूरे हुए 100 दिन

बिना भेदभाव से किया सभी वर्गों के लिए काम- योगी

यूपी में खुलेंगे 166 पंडित दीनदयाल स्कूल- योगी

पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा खरीदा गेहूं- योगी

86 लाख किसानों को कर्जमाफी से हुआ फायदा- योगी

सीएम योगी ने दिया अपना 100 दिनों का हिसाब-किताब

सीएम योगी ने दिया अपना 100 दिनों का हिसाब-किताब

पिछली सरकार में यूपी पिछड़ा- योगी

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया जाएगा निर्माण- योगी

सूबे को माफिया मुक्त करने का लक्ष्य- योगी

बिना भेदभाव सभी वर्गों के लिए काम किया- योगी

यूपी का माफिया मुक्त, गुंडा मुक्त करने का लक्ष्य- योगी

महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए गए कई कदम-योगी

जेवर में एयरपोर्ट को मिली मंजूरी

महिला सुरक्षा के लिए 181 हेल्पलाइन- योगी

यूपी में योगी के पूरे हुए 100 दिन

2018 तक यूपी को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य- योगी

भ्रूण हत्या पर शुरू की योजना- योगी

166 मॉडर दीनदयास स्कूल खुलेंगे- योगी

Related posts

Dengue: लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, शुरु की गयी हेलो डॉक्टर सेवा

Kalpana Chauhan

निवेशकों का लौटने लगा भरोसा, इक्विटी म्यूचुअल फण्ड में अप्रैल के मुकाबले तीन गुना निवेश

pratiyush chaubey

तारक मेहता की अंजली ने छोड़ा शो, जानें क्या रही वजह

Samar Khan