Breaking News featured यूपी

सूबे की महिलाओं को रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन और मुखबिर योजना की सीएम योगी ने दी सौगात

cm woman1 सूबे की महिलाओं को रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन और मुखबिर योजना की सीएम योगी ने दी सौगात

नई दिल्ली। सूबे में निजाम बदला लेकिन नहीं बदली हैं सुरक्षा को लेकर दशाएं आज भी लगातार योगी सरकार में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर कोई रोकथाम नहीं लगी है। सरकार और पुलिस ने इसे रोकने को लेकर लाख योजनाए उतार रखी हैं। लेकिन कोई भी योजना अभी तक कारगर साबित होती नहीं दिखी है। लेकिन अब योगी सरकार ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए एक बड़ी कवायद शुरू की है।

cm woman5 सूबे की महिलाओं को रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन और मुखबिर योजना की सीएम योगी ने दी सौगात

सूबे का महिलाओं को सीएम योगी की सौगात
शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिला रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन और भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए मुखबिर योजना को लॉन्च किया है। रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन प्रदेश के सभी जिलों में पीड़ित महिलाओं की 24 घंटे मदद के लिए उपलब्ध रहेगी। इस हेल्पलाइन सेवा को जीवीके ईएमआरई द्वारा संचालित किया जायेगा। इसका टोल फ्री नंबर होगा 181 ।

cm woman4 सूबे की महिलाओं को रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन और मुखबिर योजना की सीएम योगी ने दी सौगात

इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 64 नई रेस्क्यू वैन सेवा के शुरू होने से महिलाओं को इस सेवा का समुचित लाभ मिलेगा। जल्द ही ये प्रणाली पूरे प्रदेश में बेहतर ढंग से लागू हो जायेगी। मैं इस सेवा के 100 दिनों में विस्तार और महिला सशक्तीकरण के इस अभियान के लिए रीता बहुगुणा जोशी और स्वाती सिंह के अथक प्रयासों और इनकी टीम की भूर-भूर प्रशंसा करता हूं।

cm woman3 सूबे की महिलाओं को रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन और मुखबिर योजना की सीएम योगी ने दी सौगात

Related posts

Share Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में मंदी शुरूआत, सेंसेक्स 373 तो निफ्टी 120 पर लुढ़के

Rahul

फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड श‍िबानी दांडेकर की क्लिक की फोटो, अब हो रही वायरल

Samar Khan

UP News: हापुड़ में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 2 बच्चियों की जिंदा जलकर मौत

Rahul