featured देश यूपी

कैबिनेट मंत्रियों से खफा हुए योगी, चेतावनी देने के लिए लिखी चिट्ठी

YOGI 1 कैबिनेट मंत्रियों से खफा हुए योगी, चेतावनी देने के लिए लिखी चिट्ठी

लखनऊ। सत्ता की कमान संभालते ही तल्ख तेवर दिखा चुके योगी आदित्यनाथ के कहने के बाबजूद उनके मंत्री संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए तैयार नहीं है। संपत्ति की ब्य़ौरा ना मिलने से नाराज योगी ने सभी मंत्रियों के नाम एक खत लिखकर बुधवार(19-04-17) तक ब्यौरा देने का अल्टीमेटम दिया है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक योगी द्वारा संपत्ति का ब्यौरा देने का फरमान जारी करने के बाद सिर्फ 13 मंत्रियों ने ही ब्यौरा सौंपा है।

yogi adityanath कैबिनेट मंत्रियों से खफा हुए योगी, चेतावनी देने के लिए लिखी चिट्ठी

15 दिन में मांगा था ब्यौरा

उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने अपने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद योगी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ एक बैठक में दो अहम फैसले सुना दिए। बैठक में योगी ने अपने संभी मंत्रियों को संपत्ति का ब्यौरा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को 15 दिनों के अंदर सौंपने के लिए कहा है। योगी सरकार के प्रवक्ता शर्मा ने इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘ सभी मंत्रियों को उनकी आय, चल र अचल संपत्ति का ब्योरा 15 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री सचिव और संगठन को देने के लिए कहा गया है।

विवादित बयान नहीं

ताजपोशी होने के बाद आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता में भी साफ कर दिया है कि उनके मंत्रिमंडल का एक भी मंत्री विवादित बयान नहीं देगा। बयानबाजी की वजह से होने वाली फजीहत से बचने के लिए यूपी सरकार ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और मथुरा से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा को यूपी बीजेपी सरकार का प्रवक्ता बनाया गया है।

 

Related posts

सुलतानपुर में कांटे की टक्कर, मेनका-सोनू सिंह मेंनजदीकी मामला, लीड पर मेनिका

bharatkhabar

सदन में शिंदे की सरकार, पक्ष में पड़े 164 वोट, विरोध में 99 वोट, उद्धव गुट के दो और विधायक हुए बागी

Rahul

UP: आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन, इन दुकानों को खोलने की छूट

Shailendra Singh