Breaking News featured यूपी

रामनगरी अयोध्या में मनेगी इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ की दीपावली

yogi and avneesh awasthi रामनगरी अयोध्या में मनेगी इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ की दीपावली

लखनऊ। इस बार सीएम योगी रामनगरी को लेकर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं। सीएम बनने के बाद लगातार 3 बार सीएम योगी आदित्यनाथ रामनगरी का रूख कर चुके हैं। सीएम रामनगरी को लेकर कुछ ज्यादा संजीदा भी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को अपनी कैबिनेट में विशेष दर्जा देते हुए पहले तो महापालिका क्षेत्र की मान्यता दी। इसके बाद अब अयोध्या के विशेष पर्व दीपावली को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ काफी संजीदा हैं। अब इस बार अयोध्या में योगी सरकार दीपावली का कार्यक्रम मनाने जा रही है।

yogi and avneesh awasthi रामनगरी अयोध्या में मनेगी इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ की दीपावली

इस बारे में सरकार के प्रधान सचिव और पर्यटन विभाग के प्रमुख अवनीश अवस्थी ने बताया कि दो दिनों के कार्यक्रम का शुभारम्भर 18 तारीख को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाइक के साथ पूरे मंत्रीमंडल और वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूदगी में रामनगरी अयोध्या के सरयू घाट पर होगा। इसकी व्यापक तैयारियों के लिए पीडब्लूडी के साथ ग्रामीण विभाग और पर्यटन विभाग को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

इस बार की इस विशेष दीवाली के लिए प्रशासन द्वारा अयोध्या के मंदिरों खास कर हनुमानगढ़ी, कनक भवन के साथ राम की पैड़ी को सजाया जाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही रामनगरी के प्रमुख स्थलों को भी इस सजावट का हिस्सा बनाया जायेगा। योगी आदित्यनाथ त्रेता युग की याद को एक बार फिर अयोध्या में ताजा करेंगे। इस दिन दीप प्रज्वलन के बाद रामकथा से जुड़े कई नृत्यनाटिकाओं के साथ कार्यक्रमों का मंचन भी यहां पर किया जायेगा।

सरकार की तरफ से इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रधान सचिव और सूबे के पर्यटन विभाग के मुखिया अवनीश अवस्थी ने कहा कि धार्मिक स्थलों को पर्यटन के मानचित्र पर लाने की कवायद लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से की जा रही है। दीपावली के त्यौहार को प्रशासन अयोध्या से जोड़ कर मना रहा है। यहा भी इसी कवायद का एक हिस्सा है। आने वाले वक्त में सीएम योगी अयोध्या को लेकर कई बड़ी योजनाएं लॉन्च कर सकते हैं। जिसमें धार्मिक शहरों को हैलीकॉप्टर की सेवा से जोड़ना शामिल है।

Related posts

दर्शकों के दिल को नहीं छू पायी विद्युत जामवाल की फिल्म ‘सनक’

Kalpana Chauhan

महिला सुरक्षा कार्यक्रमों, राजस्व और विभागीय समीक्षा का केंद्र बिंदु बनेंगी ग्राम पंचायतें- सीएम योगी

Rahul

यूपी राज्य कर्मचारियों को अतिरिक्त डीए के साथ बोनस मिलने की संभावना

Trinath Mishra